राजनांदगांव

शिवनाथ एनीकट में हफीज ने किया श्रमदान
07-Jun-2021 5:58 PM
शिवनाथ एनीकट में हफीज  ने किया श्रमदान

कचरों को नदी से बाहर निकाला

राजनांदगांव, 7 जून। शिवनाथ नदी के एनीकट के आसपास पानी में पड़े सड़े हुए कपड़े, डिस्पोजल, घास, बोतल व पुराने जूता-चप्पल को सुबह 7 से 10 बजे तक छग राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य हफीज खान एवं उनके सहयोगियों ने श्रमदान कर कचरों को नदी से बाहर निकालकर सफाई की।

श्री खान ने बताया कि शिवनाथ नदी एनीकट के पानी से संपूर्ण शहर के नागरिकों को पीने एवं निस्तारी के लिए दिया जाता है, किन्तु कुछ लोगों द्वारा एनीकट के आसपास शराब पीकर पानी पाउच की झिल्ली, डिस्पोजल गिलास व कांच की बोतल को पानी में फेंक दिया जाता है। साथ ही नहाने वाले नागरिकों द्वारा पुराने कपड़ों को फेंक दिया जाता है। इससे एनीकट के आसपास कचरे एकत्रित हो जाते हैं। इससे पानी दूषित हो जाता है। पानी के दूषित होने से संक्रामक बीमारी हो सकती है। एनीकट के अंदर पानी में पुराने घास हो जाने से घास सड़ जाती है और पानी से दुर्गंध आती है। 

श्री खान ने बताया कि शिवनाथ नदी एनीकट मैं और मेरे सहयोगी समद खान, नारायण यादव, प्रभात गुप्ता, अवधेश प्रजापति, मनीष गौतम, आकाश सिंह बघेल, अशोक यादव, सतीश लाल, नागेश्वर बंजारे, नरेन्द्र सुलाखे, जाकिर खान, सुधाकर, अशोक शर्मा, कमलेश मेश्राम, रोशन कुमार बंशी साहू, गुडवा मेश्राम, पिन्टू साहू, सरफराज खान, कृपाराम, अनिल यादव, पुनेन्द्र, मन्नू पंचतिलक, कादिर अंसारी, पंकज गुप्ता, राजू खान, प्रकाश रामटेके, वरूण हलधर, प्रफुल्ल ताडे, आकाश सारथी, दिनेश प्रजापति, मोनू ताडे आदि ने  पानी के अंदर घुसकर साफ-सफाई की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news