रायगढ़

पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ
07-Jun-2021 6:59 PM
पर्यावरण संरक्षण  के लिए शपथ

खरसिया, 7 जून। एस. के. एस. पावर जनरेशन छ.ग. लिमिटेड ग्राम दर्रागुड़ा, बिजकोट तहसील खरसिया में कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए पर्यावरण दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।

सर्वप्रथम प्लांट हेड बलीराम जाधव द्वारा पर्यावरण दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वृक्ष लगाने हेतु उपस्थित सभी कर्मचारियों अधिकारियों को प्रेरित किया गया तथा वर्तमान में ऑक्सीजन के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इसके पश्चात प्लांट के पर्यावरण विभाग के वरिष्ठ महाप्रबंधक आमोद कुमार पाण्डेय द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण एवं सुरक्षा से संबंधित कार्य करने हेतु शपथ ग्रहण कराया गया। इसके पश्चात हार्टिकल्चर विभाग के कर्मचारी कैलाश कुमार राठिया, गुडडी बाई पटेल एवं राजीव कुमार पटेल को पर्यावरण को बनाए रखने हेतु उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्लाट हेड क्लीसग जीवन के हाथों पुरस्कृत किया गया। पर्यावरण पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मानव संसाधन विभाग के वरिष्ठ महाप्रबंधक अमर सिंह द्वारा 10 प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। 

साथ ही 100 नग विभिन्न प्रजाति के वृक्ष नीम, शीशम, कटहल, बेहरा, साल, कदंब, सीताफल, करंज एवं जामुन के वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से ऑडिट विभाग के ज्योति रंजन लेका कामर्शियल हेड पिनाकी पॉल, नितेश राजपूत ऑपरेशन एवं मेंटनेंस विभाग से एस. एस. भगत. टी. एम भाई, कोल विभाग से देवाशीष महापात्रा, एकाउंट विभाग से के. सी नटिया एवं एच आर विभाग से जितेन्द्र नंदा, राजेन्द्र देवांगन, खेमशंकर चौधरी, पीलाबाबू नागवंशी, नकुल साहू, राजय चौधरी, प्रेम शंकर उनसेना फायर एवं सेफ्टी से रमाकांत इनसेना, सनत उनसेना, हेमत जायसवाल, रितिक पाण्डेय सुरक्षा विभाग से मनोज उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी कोविड- 19 के नियमों के तहत कार्यक्रम में शामिल हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news