कोरिया

रॉयल्टी घोटाला : दोषी ठेकेदारों व अफसरों पर अपराधिक मामला दर्ज करने की मांग
07-Jun-2021 7:01 PM
रॉयल्टी घोटाला : दोषी ठेकेदारों व अफसरों पर अपराधिक मामला दर्ज करने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी , 7 जून।
इंटक से सम्बद्ध असंगठित कामगार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छाबड़ा (लाटू) ने महापौर, आयुक्त सहित पोंडी थाने में लिखित शिकायत देकर रॉयल्टी घोटाले में दोषी ठेकेदारों एवं अधिकारियों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है । 

अपने शिकायत में श्री छाबड़ा ने कहा है कि अभी कुछ महीने से सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से यह ज्ञात हुआ है कि चिरमिरी नगर पालिक निगम एवं अन्य सरकारी संस्थाओं में ठेकेदारों द्वारा फर्जी रॉयल्टी क्लीयरेंस प्रमाण पत्र लगाकर अपने बिल पास कराए गए हैं। 

विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से यह ज्ञात हुआ है कि इसकी जानकारी कोरिया कलेक्टर एस. एन. राठौर को होने के बाद  जांच कराई गई। जांच कराने के उपरांत ज्यादातर ठेकेदारों द्वारा जमा किए गए रायल्टी क्लीयरेंस सर्टिफिकेट जाली पाए गए जो कि भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467 एवं 468 के तहत अपराध की श्रेणी में आते हैं।

ज्ञात हो कि लगभग 7-8 माह पूर्व यह मामला सुर्खियों में आया था जिसके बाद कोरिया कलेक्टर एस. एन, राठौर ने जिला खनिज अधिकारी को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए थे । 
जिला खनिज अधिकारी ने चिरमिरी नगर पालिक निगम के साथ ही एसईसीएल, लोक निर्माण विभाग सहित जिले के दर्जन भर विभागों से जांच के लिए रॉयल्टी से सम्बंधित दस्तावेज मंगवाए थे। लेकिन इसके बाद अज्ञात कारणों से पूरा मामला ठंडे बस्ते में चला गया । अब असंगठित मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छाबड़ा की शिकायत से यह मामला एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news