धमतरी

ऑनलाइन प्रतियोगिता, छात्र-छात्राएं पुरस्कृत
07-Jun-2021 7:56 PM
ऑनलाइन प्रतियोगिता, छात्र-छात्राएं पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 7 जून।
विश्व धूम्रपान दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय धमतरी के द्वारा ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता व धूम्रपान से हानि पर वीडियो क्लिपिंग बनाने का प्रतियोगिता आयोजन किया गया। जिसमें धमतरी जिला के विद्यालय के कक्षा 8वीं, 9वीं 10वीं, 11वीं, 12वीं के छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर बहुत ही शानदार स्लोगन व क्लिपिंग बनाई थी। निर्णायक समिति ने निर्णय कर सबसे अच्छे तीन तीन प्रतिभागियों को पुरस्कृत किए। 

पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि डॉ.डीके तुर्रे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एमए नसीम नोडल अधिकारी, डॉ.श्रीकांत चंद्राकर डी पी सी, रवि वर्मा, डॉक्टर मधु पांडे व विकास के द्वारा प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। 

स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम गीतेश कुमार साहू सांकरा विद्यालय, द्वितीय पूर्वा साहू 9वीं जवाहर नवोदय विद्यालय कुरूद, तृतीय अंजली जोशी मॉडल स्कूल धमतरी ,वीडियो क्लिपिंग में प्रथम त्रिवेणी चक्रधारी खरेंगा विद्यालय, द्वितीय भोजमति साहू भोथली विद्यालय ,तृतीय सोनिया चक्रधारी खरेंगा विद्यालय रहे। 

पूर्वा साहू ने धूम्रपान जागरूकता के संबंध में रोचक जानकारी दिया तथा डॉ.डी के तुर्रे द्वारा धूम्रपान से हानि व नियंत्रण के उपाय के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.मधु पांडे ने किया। आभार प्रदर्शन डॉ.श्रीकांत चंद्राकर ने किया। इस अवसर पर गणेश प्रसाद साहू, लुकेन्द्र धृतलहरे, धर्मेंद्र जोशी गणमान्य नागरिक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news