कोण्डागांव

झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई, दवाई-दस्तावेज जब्त
07-Jun-2021 8:30 PM
 झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई, दवाई-दस्तावेज जब्त

कोण्डागांव, 7 जून। सोमवार को एसडीएम गौतमचंद पाटिल के नेतृत्व में गठित जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के संयुक्त जाँच दल ने विकासखण्ड कोण्डागांव के नवागांव, मर्दापाल के कथित झोलाछाप डॉक्टर के यहां अचानक दबिश दी। जांच के दौरान कथित झोलाछाप डॉक्टर बलराम नाग के निवास में जांच करने पर बड़ी संख्या में दवाइयां भंडारित होने के साथ उसके निवास पर मरीजों का इलाज करते भी पाया गया। जिस पर टीम ने दवाइयों व दस्तावेजों को जब्त कर कथित झोलाछाप डॉक्टर के विरुद्ध नर्सिंग होम एक्ट के तहत् प्रकरण तैयार किया है। 
ज्ञात हो कि कोरोना महामारी के दौर में सभी अस्वस्थ लोगो को कोविड-19 जांच उपरांत ही चिकित्सक की सलाह से दवाइयां लेने के निर्देश शासन प्रशासन द्वारा जारी किये गए थे व लगातार जागरुकता फैलाने की कोशिश की जा रही है, किंतु कुछ लोगों द्वारा आपदा को अवसर समझ ग्रामीणों को बहकाने का कार्य किया जा रहा है, इसे रोकने के लिये स्वास्थ्य व पुलिस विभाग की संयुक्त दल गठित कार्यवाही की गईं। इस दौरान जिला खाद्य व औषधि अधिकारी डोमेंद्र ध्रुव, औषधि निरीक्षक सुखचौन धुर्वे, नायब तहसीलदार विरेन्द्र श्याम, डॉ. सूरज राठौर, सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news