कवर्धा

खाली बर्तन लेकर महिलाओं ने किया पेयजल के लिए धरना-प्रदर्शन
08-Jun-2021 5:10 PM
खाली बर्तन लेकर महिलाओं ने किया पेयजल के लिए धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 8 जून।
विकासखंड क्षेत्र में पेयजल समस्या को लेकर क्षेत्र के जनपद सदस्यों और ग्रामीणों द्वारा नगर के मिलन चौक में कल धरना प्रदर्शन कर पीएचई विभाग के खिलाफ कलेक्टर के नाम का ज्ञापन सौंपा।

गौरतलब है कि क्षेत्र में पेयजल की समस्याओं को लेकर पीएचई विभाग द्वारा समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेने को लेकर ऐसी स्थिति निर्मित हुई, क्षेत्र की पेयजल की समस्याओं को लेकर बार-बार समाचार पत्र एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा मौखिक व लिखित रूप में समस्या के समाधान हेतु विभाग का ध्यानाकर्षण कराने का प्रयास किया गया। लेकिन समस्या के समाधान की दिशा में विभाग द्वारा ठोस कदम नहीं उठाए जाने से नाराज जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ा।

पेयजल के लिए खाली गुंडी मटका बाल्टी लेकर धरना प्रदर्शन कर रही महिलाओं का जोश देखते बनता था। उन्होंने पीएचई विभाग के खिलाफ नारे लगाते हुए कलेक्टर का नाम का ज्ञापन देने तहसील कार्यालय तक नारा लगाते पहुंची, इनमें जनपद सदस्य कुमारी बाई उईके साथ ब्लॉक के नेउरगांव, तरेगांव, खरिया से पहुंची फुलेश्वरी रामफूल अमेरिका अहलिया भगवती, श्याम बाई, दसरी बाई, दयावंती, हिरोन्दी, प्रेमबती, नंदनी श्रीवास आदि ने गांव में पेयजल की समस्या के लिए संबंधित व्याप विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने से रोष जताते हुए मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग शासन प्रशासन से की।

उन्हें महिलाओं ने विकासखंड बोड़ला के ग्राम पंचायत नेउरगांव तरेगांव मैदान  खरिया के विभिन्न स्थानों में बोर खनन की मांग को लेकर क्षेत्र जनपद सदस्य नरेश चन्द्रवंशी, बजरहा पटेल, मोहन धुर्वे जनपद प्रतिनिधि के साथ कलेक्टर के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपते हुए मांग पूरा नहीं होने पर एनएच में चक्काजाम में चक्काजाम का अल्टीमेटम दिया कार्यक्रम में काशी उईके, लव निर्मलकर, सुनील मानिकपुरी, रामविलास, मंशा राम, परस आदि उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news