सूरजपुर

निकासी नहीं, बारिश में सड़क़ पर पानी
08-Jun-2021 6:14 PM
निकासी नहीं, बारिश में सड़क़ पर पानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 8 जून।
भैयाथान विकासखंड के खोपा चौक से माझापारा तक धाम वाली गली सडक़ विगत वर्षों बनाए गए सीसी रोड हल्की बारिश के साथ ही तालाब नजर आ रही है, सडक़ पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। 

ग्राम पंचायत खोपा में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चौपट है। लोग मकानों से निकले गंदे पानी में घुस कर निकलने को मजबूर हैं। निर्माण कार्य वक्त पानी निकासी की सुविधा नहीं बनाई गई, जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ज्ञात हो कि गर्मी में काफी धूल उड़ती है, जिससे पूरा जिससे पूरा व्यवसायियों को परेशानी एवं कई तरह का बीमारी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार उच्चाधिकारियों से की, लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हुआ। साथ ही अब ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

ज्ञात हो कि सडक़ पर जलजमाव के कारण गड्ढों की संख्या जानना मुश्किल हो रहा है। अनजान गड्ढों में बाइक चालक गिरकर कीचड में सराबोर हो जाते हैं। कीचड़ भरी राहों पर राहगीर सडक़ के बजाए पटरियों पर चलना अधिक मुनासिब समझते हैं। खोपा में सप्ताहिक बाजार शनिवार को लगती है जिसमें किसान अपनी साग-सब्जियों को लाकर बेचते हैं। जिससे लोगों का जमघट लग जाता है। इसमें सडक़ पर जलजमाव व कीचड़ कोढ़ में खाज की तरह परेशान करता है। रोज दो-तीन लोग कीचड़ में फिसलकर गिरते हैं और विभागीय अधिकारियों को कोसते हुए घर लौट जाते हैं। लोगों का कहना है कि सरकार की सडक़ गड्ढामुक्त योजना हवाहवाई साबित हो रही है। उक्त रोड में खोपा देव धाम स्थित है जिसमें नए लोगों का आवागमन होता है जैसे कि उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, रांची, बिहार, बिलासपुर, अंबिकापुर के श्रद्धालु खोपा धाम में अपनी मन्नत लेकर आते हैं। लोगों का रोज आवागमन होता है। हर दिन सैकड़ों लोग कीचड में उतरकर आते-जाते हैं। अगर सडक़ की मरम्मत हो जाए तो लोगों के लिए आवागमन में सुविधा हो जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news