कोरिया

जल जीवन मिशन योजना से गाँव के हर घर में पहुंचेगा शुद्ध पेयजल-जायसवाल
08-Jun-2021 6:25 PM
जल जीवन मिशन योजना से गाँव के हर  घर में पहुंचेगा शुद्ध पेयजल-जायसवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 चिरमिरी , 8 जून।
मनेंद्रगढ़  विधायक डॉ.विनय जायसवाल की अनुशंसा पर जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत मनेंद्रगढ़ विधान सभा के ग्रामीण अंचलो के विभिन्न ग्रामों में पेयजल व्यवस्था के लिए सोलर आधारित कार्यों को प्रारंभ करने 3 करोड़ 1 लाख 38 हजार की स्वीकृति  दी गई है। 

विधायक के प्रयास से राज्य शासन द्वारा पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए विकासखंड मनेंद्रगढ़ के ग्राम नारायणपुर के बसाहट क्षेत्र के लिए 24 लाख 38 हजार, विकासखंड मनेंद्रगढ़ के पराडोल/हरिजन पारा में 23 लाख 47 हजार एवं जनपद पंचायत खडग़वां के ग्राम कटकोना के बसाहट स्थल पटेल पारा में 22 लाख 53 हजार रूपए की स्वीकृति दी गई है। 

इसी क्रम में जनपद पंचायत खडग़वां के पूर्व भाजपा विधायक के ग्राम रतनपुर के बसाहट स्थल रतनपुर पारा में 26 लाख 37 हजार रुपए, ग्राम रतनपुर के बेगा पारा के लिए 24 लाख 97 हजार रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है ।  जो बीते 15 वर्षो के कार्यकाल से अछूता बना हुआ था । जनपद पंचायत खडग़वां के ग्राम ठग्गाव के तेंदु डांड के लिए 26 लाख रुपए, कोडंगी ग्राम के उरांवपारा के लिए 24 लाख 79 हजार रुपए, ग्राम पोड़ीडीह के हरिजन पारा के लिए 24 लाख 58 हजार रुपए, ग्राम खडग़वां के चारपारा के लिए 25 लाख 64 हजार रुपए,ग्राम खडग़वां के लोहार पारा के लिए 26 लाख 40 हजार रुपए, जनपद पंचायत खडग़वां के आदर्श ग्राम दुपछोला के पटेल पारा के लिए 27 लाख 80 हजार रुपए एवं ग्राम दुपछोला के बसोर पारा के लिए 24 लाख 45 हजार रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने से ग्रामीण अंचलो के रहवासियों में ख़ुशी लहर देखने को मिल रही है ।  

विधायक विनय जायसवाल ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना से गांव के हर घर तक शुद्ध पीने का पानी पहुंचेगा। इससे लोगों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। ग्रामीण क्षेत्र में जीवन यापन कर रही महिलाओं को सबसे अधिक राहत मिलेगी, क्योंकि कई गांवों में पीने के पानी को लेकर आज भी काफी परेशानियां हैं। महिलाओं व बेटियों को लंबी दूरी तय कर पीने के लिए पानी लाना पड़ता है। सरकार की इस महती योजना से निश्चित ही लोग लाभान्वित होंगे । जो राज्य सरकार की इस जमीनी स्तर की योजना को और मजबूती देगी ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news