बीजापुर

सिलगेर में 27 दिनों से चल रहा आंदोलन आज हो सकता है खत्म..!
08-Jun-2021 9:15 PM
सिलगेर में 27 दिनों से चल रहा आंदोलन आज हो सकता है खत्म..!

जिला प्रशासन और ग्रामीणों के बीच सकारात्मक चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बीजापुर, 8 जून।
पिछले 27 दिनों से सिलगेर में चल रहा आंदोलन बुधवार को खत्म हो सकता है। मंगलवार को जिला प्रशासन व ग्रामीणों के बीच हुई सकारात्मक चर्चा के बाद यह बात निकलकर सामने आ रही है।

दरअसल आंदोलनरत ग्रामीणों से वार्ता करने के लिए जिला प्रशासन की टीम तर्रेम पहुंची थी। वहीं आंदोलन कर रहे ग्रामीणों की ओर से एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला प्रशासन के अफसरों से चर्चा की।  ग्रामीणों की तरफ से सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी व 8 से 10 ग्रामीण इस वार्ता में शामिल हुए। जिला प्रशासन की ओर से डीआईजी सीआरपीएफ कोमल सिंह, कलेक्टर रितेश अग्रवाल और एसपी कमलोचन कश्यप ने ग्रामीणों से चर्चा की। चर्चा लगभग दो घंटे तक चली।

ग्रामीणों की ओर से सोनी सोरी ने कहा कि कोरोना को देखते हुए उनका प्रतिनिधि मंडल बुधवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेगा। उन्होंने इस आंदोलन को गुरुवार को खत्म करने की बात कही है। सोनी सोरी ने ये भी कहा कि कोरोनाकाल चल रहा है और कोरोनाकाल में हजारों की संख्या में ग्रामीण आंदोलन कर रहे हंै, जिससे कोरोना मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में ग्रामीणों ने इस महामारी को रोकने के लिए आंदोलन को खत्म करने पर भी विचार किया है। 

उन्होंने बताया कि ग्रामीण कोरोना टेस्ट करवाने के लिए भी प्रशासन की मदद करने की तैयारी कर रहे है। कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने भी ग्रामीणों की बातें सुनकर उन्हें आश्वासन दिया है कि शासन की सारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिलेगा, वहीं एसपी कमलोचन कश्यप ने कहा कि मंगलवार को ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल से सकारात्मक चर्चा हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news