राजनांदगांव

अंधेरे में डूबा वनांचल गातापार
09-Jun-2021 12:08 PM
अंधेरे में डूबा वनांचल गातापार

File Photo

  चंगुर्दा घाट में उखड़े विद्युत पोल, गर्मी से लोग हाल-बेहाल  
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जून।
वनांचल गातापार इलाके में मंगलवार देर शाम को चली अंधड़ से विद्युत व्यवस्था पटरी से उतर गई। तेज आंधी से करीब आधा दर्जन विद्युत पोल गिर गए। जिसके चलते गातापार क्षेत्र के दर्जनभर गांव गुजरी रात अंधेरे में रहे। खराब मौसम के कारण विद्युत व्यवस्था लगातार बेपटरी हो रही है। विद्युत महकमे की ओर से बरसात से पूर्व मेन्टेनेंस कार्य भी किया जा रहा है। इसके बावजूद विपरीत मौसम में विद्युत सप्लाई आए दिन ठप हो रही है। 

बताया जा रहा है कि गातापार के नजदीक चंगुर्दा घाट में तकरीबन 5 से 6 विद्युत खंभे गिर गए हैं, जिसके चलते गातापार में लक्षना, टेमरी, गाडाघाट समेत कई गांव की बिजली चली गई। बिजली आपूर्ति ठप होने से लोग गर्मी से उबल रहे हैं। बीती रात को पूरा इलाका घने अंधेरे के आगोश में रहा। यहां यह बता दें कि गातापार इलाके में एक थाना समेत दो पुलिस के बेस कैम्प भी हैं। बिजली की कमी से सुरक्षाबलों को भी व्यवहारिक परेशानी झेलनी पड़ती है। बिजली नहीं होने की सूरत में थाना का तकनीकी सिस्टम भी बंद हो जाता है। 

इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अभियंता टीके मेश्राम ने कहा कि खैरागढ़ डिवीजन के विद्युत अफसरों को समस्या से अवगत करा दिया गया है। यथाशीघ्र विद्युत आपूर्ति बहाल हो जाएगी। राजनांदगांव जिले में ग्रामीण इलाकों में हर थोड़े दिन के अंतराल में बिजली गुल होने की समस्या खड़ी रहती है। मानपुर से बकरकट्टा के अंदरूनी इलाकों में भी आए दिन बिजली नहीं होने से ग्रामीणों को भीषण गर्मी की मार झेलनी पड़ती है। 

बताया जा रहा है कि कल शाम मूसलाधार बारिश के साथ तेज हवाएं चली। जिसके चलते कई खंभे क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं मौसम के करवट बदलने से विद्युत विभाग की अव्यवस्था भी उजागर हुई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news