कोरिया

शादी का झांसा देकर रेप-फोटो वायरल करने की धमकी, बंदी
09-Jun-2021 4:39 PM
शादी का झांसा देकर रेप-फोटो वायरल करने की धमकी, बंदी

छत्तीसगढ़ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 9 जून।
शादी का झांसा देकर पीडि़ता के साथ जबर्दस्ती शारीरिक संबंध बनाने बाद में फोटो वायरल करने और उसके मासूम भतीजे को घर से उठा लेने की धमकी देने वाले आरोपी को जनकपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
पीडि़ता ने जनकपुर पुलिस थाने में उपस्थित होकर इस आशय का लिखित आवेदन पेश किया कि 8 साल पहले वह भरतपुर अपनी फुफेरी दीदी के घर घूमने गई थी, जहां आरोपी से उसका परिचय हुआ। आरोपी ने अपने आपको रवि महाराज बताया और उससे बातचीत करने लगा। एक दिन आरोपी उसे प्राथमिक शाला के पास बुलाया और शादी का झांसा देकर उससे जबर्दस्ती शारीरिक संबंध बनाया। दोबारा उसने भरतपुर स्थित नदी के पास बुलाया और पुन: उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया, साथ ही उसने फोटो भी खींची और फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। 

पीडि़ता के अनुसार आरोपी ने जब शादी से मना कर दिया तो उसने अपने घर वालों को घटना की जानकारी दी। घर वालों से पता चला कि वह रवि महाराज नहीं बल्कि रवि केंवट है जो पहले से ही शादी-शुदा है और उसके दो बच्चे हैं। पीडि़ता के अनुसार उसे जब आरोपी की वास्तविकता का पता चला तो उसने उससे कोई संपर्क न रख बातचीत करना बंद कर दिया, लेकिन अब आरोपी उसकी कहीं उसकी शादी नहीं होने दे रहा है। जब भी शादी लगती है वह किसी प्रकार से परेशान करना शुरू कर देता है। आरोपी ने पीडि़ता की मां, दोनों भाई और भाभी को भी ब्लेकमेल करना शुरू कर दिया है। फोन पर गाली-गलौज कर भाभी के बच्चे को उठा लेने की धमकी देता है। 

पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा जनकपुर थानांतर्गत भरतपुर निवासी आरोपी 35 वर्षीय रविकांत पतवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। कार्रवाई में टीआई जवाहर लाल गायकवाड, एएसआई अजय बघेल, चित्रबहोर यादव, एलसी कश्यप, आरक्षक सुनील तिर्की एवं अन्य स्टाफ शामिल रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news