रायगढ़

सिपाही से झुमाझटकी, 7 पर बलवा का मामला दर्ज, सभी गिरफ्तार
09-Jun-2021 4:41 PM
सिपाही से झुमाझटकी, 7 पर बलवा का मामला दर्ज, सभी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 जून।
बस चालक की अपहरण की सूचना मिलने पर पतासाजी करने के लिए भुईयांपानी गांव पहुंची पुलिस के आरक्षक से झुमाझटकी करने के मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ  बलवा का जुर्म दर्ज करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार 7 जून को थाना कुनकुरी जिला जशपुर के प्रभारी द्वारा रायगढ़ जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों तथा थाना प्रभारी लैलूंगा को सूचना दिया कि भुइंयापानी थाना लैलूंगा का अजित टोप्पो व कुछ लोग सरसकोम्बो से रविन्द्र लकड़ा को मारते पीटते स्कार्पियों में बिठाकर अपहरण कर ले गये हैं, अजित टोप्पो के घर जाकर तस्दीक कर सूचित करें। थाना प्रभारी लैलूंगा द्वारा थाने से सहायक उपनिरीक्षक विजय गोपाल के हमराह आरक्षक हेलारियुस तिर्की, मयाराम राठिया, प्रहलाद भगत, राजू तिग्गा को ग्राम भुइंयापानी सिरकीनारा अजीत टोप्पो को तलब करने रवाना किया गया। रात्रि करीब 21.15 बजे सिरकीनारा पहुंचने के बाद थाना स्टाफ कोटवार के साथ अजित टोप्पो के घर पहुंचे । वहां पहले से गांव के बसंत,  सुकलाल,  सूरज,  जीवन आदि ने एक व्यक्ति को मार-मार कर बेहोश कर दिए थे जिसका नाम बाद में पता चला कि वह रविन्द्र लकड़ा उर्फ रवि है। 

पुलिस स्टाफ  को देखकर अजीत टोप्पो और उनके अन्य साथी अभ्रदता कर शासकीय काम में व्यवधान उत्पन्न करने लगे । तभी सउनि विजय गोपाल द्वारा थाना प्रभारी को सूचित किया गया । थाना प्रभारी अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंचे और अजीत टोप्पो तथा उनके अन्य साथियों को थाना लेकर आये । आरक्षक हेलारियुस तिर्की द्वारा अजित टोप्पो व उसके साथियों द्वारा उसके साथ धक्का मुक्की, मारपीट कर शासकीय कार्य में व्यवधान करने की लिखित शिकायत थाने में की गई है । थाना प्रभारी द्वारा आरोपी अजित टोप्पो, जीवन टोप्पो, बसंत तिर्की, ललित टोप्पो, सुकलाल  भगत, योनसपाल तिर्की, सूरज मिंज सभी भुंइंयापानी सिरकीनारा थाना लैलूंगा  के विरूद्ध कई धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। 

आरोपी अजित टोप्पो ने पूछताछ में बताया कि रविन्द्र लकड़ा अम्बिका बस का चालक है, रविन्द्र का उसकी परिचित महिला के साथ अवैध संबंध है, जिसकी जानकारी होने पर उसे स्कार्पियो वाहन से सरबकोम्बो कुनकुरी से सिरकीनारा लाये थे। अपहृत रविन्द्र लकडा के अपहरण, मारपीट के संबंध में जशपुर के बगीचा थाने में आरोपी अजीत टोप्पो व अन्य के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news