राजनांदगांव

शांतिनगर के बाशिंदे डेढ़ साल से पेयजल के लिए परेशान
09-Jun-2021 4:44 PM
शांतिनगर के बाशिंदे डेढ़ साल  से पेयजल के लिए परेशान

निगम में पहुंचकर रखी समस्या, समाधान की लगाई गुहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जून।
शहर के शांतिनगर वार्ड नं. 6 के बाशिंदे करीब डेढ़ साल से पेयजल की समस्या को लेकर परेशान हैं। आज बुधवार को वार्ड के लोगों ने अपनी समस्या को लेकर नगर निगम परिसर में पहुंचकर महापौर के नाम ज्ञापन सौंपा। वार्ड के लोगों ने अपनी समस्या के निराकरण की मांग को लेकर गुहार लगाई।
वार्ड के लोगों ने कहा कि शहर के वार्ड नं. 6 शांतिनगर गली नं. 5 में में विगत डेढ़ वर्ष से नल में पानी नहीं आ रहा है। इससे वार्ड के लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड के लोगों ने कहा कि हमारे समक्ष निस्तारी एवं पीने के पानी की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। इस संबंध में पूर्व मेें भी नगर निगम कार्यालय में अनेक बार आवेदन दिया गया, किन्तु समस्या का समाधान नहीं हुआ है। वार्ड के लोगों ने निवेदन करते कहा कि वार्ड नं. 6 के गली नं. 5 में पानी की समस्या का समाधान करवाएं।  ज्ञापन सौंपने के दौरान मो. अमीन कुरैशी, मनोज चौबे, केशवराम उईके, माधवराम प्रजापति, दुर्गा वर्मा, बीएल नारंग, विशाल, यशवंत हट्टेवार, छबिलाल, राजेश, मुकेश, लीला मेश्राम, खुर्शीद अख्तर, अनिल मसीह, लखनलाल, रूस्तम, शिवशंकर ठाकुर समेत अन्य लोग शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news