राजनांदगांव

स्वास्थ्यगत संरचना को अधिक मजबूत बनाने निर्देश
09-Jun-2021 4:54 PM
स्वास्थ्यगत संरचना को अधिक मजबूत बनाने निर्देश

कलेक्टर ने कोविड हॉस्पिटल पेंड्री का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 9 जून।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने भविष्य में कोरोना के नए वेरियेंट आने की संभावना को देखते इसके प्रभावी नियंत्रण के लिए स्वास्थ्यगत संरचना को और अधिक मजबूत बनाने कोविड-19 डेडिकेटेड मेडिकल हॉस्पिटल पेंड्री का निरीक्षण किया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों की संख्या, स्टाफ नर्स, डॉक्टर सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। 

उन्होंने कहा कि कोविड-19 में स्वास्थ्य व्यवस्था हमारी पहली प्राथमिकता है। अभी कोरोना के केस में कमी आई है, लेकिन हमें आने वाले समय के लिए सचेत रहना जरूरी है। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली जाए। हॉस्पिटल में जितने संसाधन है, उसका अधिक से अधिक उपयोग होना चाहिए। वहीं तकनीकी सुविधाओं को अपग्रेड करें। उन्होंने हॉस्पिटल में बचे कार्यों का वर्क प्लान तैयार कर प्रस्तुत करने कहा।

मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. रेणुका गहिने ने बताया कि बसंतपुर स्थित जिला अस्पताल में संचालित मेडिकल कॉलेज को पेंड्री में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। प्रथम, द्वितीय, चतुर्थ तल में नॉन कोविड हॉस्पिटल शिफ्ट किया जाएगा। वहीं तीसरे तल में कोविड मरीजों को रखा जाएगा। कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि जल्द ही हॉस्पिटल शिफ्ट करें और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएं। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्लांट में आनी वाली तकनीकी समस्या को प्राथमिकता के साथ सुधार करें।

डॉ. पवन जेठानी ने बताया कि बिल्डिंग में अभी 300 बेड कोविड-19 हॉस्पिटल संचालित है। इसमें 222 ऑक्सीजनयुक्त बेड है। 78 सामान्य बेड है तथा 40 आईसीयू बेड संचालित है। 18 वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल शिफ्ट होने के बाद भूतल और प्रथम तल में ओपीडी रहेगा। भूतल में पैथोलॉजी लैब, केजवल्टी वार्ड, एक्सरे रखा जाएगा। प्रथम तल में नाक, कान, गला, टीबी के मरीजों का इलाज किया जाएगा। दूसरे तल में नेत्र रोग, मनोरोग, महिला एवं प्रसूति वार्ड, शिशु रोग, हड्डी रोग विभाग होंगे। वहीं चौथे तल में ऑपरेशन थियेटर, मेडिसिन विभाग और सर्जरी विभाग के लिए आईसीयू बनाया जाएगा। तीसरे तल में कोविड-19 के मरीजों का इलाज किया जाएगा। कोविड हॉस्पिटल परिसर में अतिरिक्त 100 आईसीयू बेड, 50 आइसोलेशन वार्ड, 26 बिस्तर बच्चों का आईसीयू बेड बनाया जाएगा। 

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, संयुक्त कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह, हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. संदीप चंद्राकर, डॉ. अजय कोसम, डीपीएम गिरीश कुर्रे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news