धमतरी

18 प्लस को नि:शुल्क टीका, पीएम मोदी का जन हितैषी निर्णय-रंजना
09-Jun-2021 5:28 PM
18 प्लस को नि:शुल्क टीका, पीएम मोदी का जन हितैषी निर्णय-रंजना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 9 जून।
विधायक रंजना साहू ने प्रधानमंत्री के निर्णय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के खिलाफ सभी देश अपने अपने स्तर पर लड़ाई लड़ रहे हैं, भारत भी इस जंग में प्रधानमंत्री के नेतृत्व के बलबूते आज कोरोनासश संक्रमण रोकथाम करने में कामयाब हो रहे हैं। 

प्रधानमंत्री के नेतृत्व क्षमता को पूरे विश्व ने स्वीकार किया है और इस कोरोना महामारी से खाद्यान्न की समस्या को दूर करने गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत नवंबर 2021 तक 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को प्रति महीना मुफ्त खाद्यान्न का महत्वपूर्ण निर्णय मोदी सरकार की प्रजा हितैषी निर्णय हैं। 

इस कोरोना महामारी में केंद्र सरकार की निशुल्क खाद्यान्न वितरण एवं वैक्सीन निर्माताओं से कुल वैक्सीन उत्पादन का 75 प्रतिशत हिस्सा मोदी सरकार खुद ही खरीद कर राज्य सरकारों को सर्व लोकोपकारी हित हेतु 18 वर्ष से अधिक सभी वर्गों का निशुल्क वैक्सीन का निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आम जनता को एक अमूल्य तोहफा है, जो कि काबिले तारीफ है। 

महामारी के इस समय में मोदी सरकार गरीब की हर जरूरत के साथ उनके साथी बनकर खड़ी है, अब देशवासियों का हर महीने तय मात्रा में मुफ्त अनाज उपलब्ध होगा, 18 वर्ष के ऊपर उम्र के सभी लोगों का मुफ्त वैक्सीन लगाई जाएगी। भारतीय जनता पार्टी जिसका उद्देश्य सिर्फ सेवा है, सेवा ही संगठन की दृष्टिकोण को चरितार्थ करती यह निर्णय सर्वहितकारी है। प्रधानमंत्री सभी देशवासियों के साथ सेवा, समर्पण, त्याग, विश्वास जिसमें सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का दृष्टिकोण के साथ खड़ा होकर सभी आम जनता के साथ हैं। विधायक रंजना साहू ने प्रधानमंत्री के इस फैसले का सादर अभिनंदन कर इस निर्णय को जीवन उपयोगी निर्णय बता कर आभार व्यक्त किए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news