बालोद

केंद्र द्वारा 18 प्लस को मुफ्त वैक्सीन का निर्णय लोकहितकारी-अनिल
09-Jun-2021 6:09 PM
केंद्र द्वारा 18 प्लस को मुफ्त वैक्सीन का निर्णय लोकहितकारी-अनिल

दल्लीराजहरा, 9 जून। कोरोना संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों को  मुफ्त वैक्सीन लगाने की घोषणा किए जाने के निर्णय को ऐतिहासिक एवं लोक हितकारी बताते हुए अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल खोबरागड़े ने कहा कि केंद्र सरकार प्रारंभ से ही कोरोना संक्रमण को लेकर चिंतित थी। देश के नागरिकों की स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखकर विशेष कार्य योजना बनाते हुए सबसे पहले कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जन जागरण अभियान चलाया एवं तत्काल स्वदेशी टीका बनाकर अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया। केंद्र सरकार टीकाकरण की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए  वैक्सीन निर्माताओं से 75 प्रतिशत वैक्सीन खरीद कर राज्य सरकारों को भेज रही है, ताकि टीकाकरण अभियान सुचारू रूप से चलता रहे।

 उन्होंने जारी विज्ञप्ति में आगे कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में सामंजस्य के अभाव एवं बेहतर कार्य योजना नहीं होने से टीकाकरण अभियान के मूल लक्ष्य को प्राप्त नहीं किया जा सका है एवं लोगों में टीकाकरण को लेकर विभिन्न प्रकार की भ्रांतियां व्याप्त है। केंद्र सरकार द्वारा 21 जून से सभी राज्यों को वैक्सीन देने का निर्णय लिया गया है अत: छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार  एैसी कार्य योजना बनाएं कि प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के टीकाकरण से वंचित लोगों को शत-प्रतिशत टीका लगवाया जा सके।

कोरोना महामारी के समय गरीबों की हर स्तर पर मदद करने वाली केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को दीपावली तक बढ़ाने के निर्णय हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अनिल खोबरागड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से देश के लगभग 80 करोड़ गरीब परिवारों को नवंबर माह तक मुफ्त अनाज मिलता रहेगा, जो कि इन वर्गों के लिए बड़ी राहत है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news