सुकमा

जिले में 1847 लोग जीत चुके हैं कोरोना से जंग
09-Jun-2021 6:13 PM
जिले में 1847 लोग जीत चुके हैं कोरोना से जंग
सुकमा, 9 जून। जिले में कोरोना महामारी पर नियंत्रण करने के लिए प्रशासन द्वारा किए गए प्रयास सफल रुप में सामने आ रहें हैं। कलेक्टर  विनीत नंदनवार के मार्गदर्शन में जिले में कोरोना मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है, बहुत से कोरोना मरीज इस महामारी को पछाड़ स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जिला प्रशासन की मुस्तैदी एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड अस्पताल, कोविड केयर सेन्टर एवं होम आईसोलेशन में पॉजिटिव मरीजों को प्रदान की गई स्वास्थ्य सुविधाओं का परिणाम है कि एक मार्च 2021 से लेकर 7 जून तक जिले के 1847 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। जिले में वर्तमान स्थिति में कोविड के 273 एक्टिव मरीज है जिनका इलाज कोविड अस्पताल, केयर सेन्टर एवं होम आइसोलेशन में जारी है।
 
कोविड कंट्रोल रुम से प्राप्त जानकारी के अनुसार 07 जून तक की स्थिति में 1847 मरीज कोरोना के खिलाफ लड़ाई में विजयी हुए हैं। जिसमें 447 मरीज जिला कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं, 810 मरीज कोविड केयर सेन्टर से डिस्चार्ज किए गए हैं। इसके साथ ही होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे 590 व्यक्तियों ने कोरोना को मात दी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news