बस्तर

प्राइवेट छात्र-छात्राओं की जनभागीदारी शुल्क माफ
09-Jun-2021 8:31 PM
प्राइवेट छात्र-छात्राओं की जनभागीदारी शुल्क माफ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 9 जून।
जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष संसदीय सचिव जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने छात्र हित में बड़ा निर्णय लेते हुए छात्रों के मंशा के अनुरूप वर्तमान कोरोना काल को देखते हुए प्राइवेट छात्र छात्राओं की जनभागीदारी शुल्क माफ करने का निर्णय लिया है। 

विदित हो कि लगातार भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एवं अन्य छात्र संगठनों के द्वारा यह मांग महाविद्यालय एवं जगदलपुर विधायक के समक्ष रखी जा रही थी कि वर्तमान कोरोना काल को देखते हुए लगे लॉकडाउन के बाद आमजन की आर्थिक स्थिति खराब हो चली है, ऐसे में महाविद्यालयों के द्वारा परीक्षा शुल्क के साथ प्राइवेट छात्र छात्राओं से जनभागीदारी शुल्क भी लिया जा रहा है, जिसे माफ कर देना चाहिए।

संसदीय सचिव जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने संवेदनशीलता दिखाते हुए छात्र हित में जनभागीदारी समिति की वर्चुअल बैठक बुलाकर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि इस साल वार्षिक परीक्षा में प्राइवेट छात्र-छात्राओं के द्वारा दिए जाने वाले जनभागीदारी शुल्क को माफ किया जाए, जिस पर जनभागीदारी समिति के सभी सदस्यों ने अपनी सहमति व्यक्त की। श्री जैन ने यह भी कहा कि जिन प्राइवेट छात्र-छात्राओं के द्वारा जनभागीदारी शुल्क अदा कर दी गई है, उन्हें महाविद्यालय अपनी सुविधानुसार वह शुल्क वापस लौटा दें।
 
बैठक में मुख्य रूप से पीजी कॉलेज प्राचार्य विजयलक्ष्मी जनभागीदारी समिति सदस्य सतपाल शर्मा, एनआर पराशर, पंचराज सिंह,कैलाश नाग, राजेश राय, बलराम यादव, राजकुमार दन्डवानी, राजेश चौधरी, लता निषाद, संतोष सिंह, शुभम यदू एवं जावेद खान उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news