सरगुजा

अंबिकापुर में हल्की हवा के साथ बारिश, कई क्षेत्रों में घंटों बिजली गुल
09-Jun-2021 10:01 PM
अंबिकापुर में हल्की हवा के साथ बारिश, कई क्षेत्रों में घंटों बिजली गुल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अम्बिकापुर,9 जून।
अंबिकापुर नगर में बुधवार की शाम हल्की हवा के साथ बारिश हुई। बारिश होने के कारण एक ओर जहां लोगों को उमस से राहत मिली तो वहीं घंटों बिजली गुल रहने से लोग हलाकान रहे। हल्की हवा में ही अंबिकापुर नगर के कई क्षेत्रों में बिजली गुल होने से लोग में रोष है। लोगों का कहना है कि अभी यह हाल है तो आगे बरसात में क्या होगा? आमजनों ने बिजली विभाग के कार्यप्रणाली व उनके द्वारा अभी हाल में ही किए गए एंव हो रहे मेंटेनेंस को लेकर सवाल उठाए हैं।

बुधवार की दोपहर से अंबिकापुर नगर सहित सरगुजा जिले में बदलों की आवाजाही प्रारंभ हो गई थी। शाम 4 बजे मौसम खराब हुआ और जिले के कई क्षेत्रों में अच्छी खासी बारिश हुई। हल्की बूंदाबांदी का क्रम देर शाम तक जारी था। बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, वहीं अंबिकापुर सहित जिले के कई क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था बदहाल रही। अंबिकापुर नगर के गांधीनगर,चोपड़ा पारा,मायापुर सहित अन्य क्षेत्रों में घंटों बिजली गुल रही। आसमान में काले घने बदलो ने डेरा जमाया हुआ था और हल्की बूंदाबांदी पूरे जिले में जारी है।

भारत मौसम विज्ञान के पूवार्नुमान के अनुसार छत्तीसगढ़ में आगामी एक-दो दिनों में मानसून के सक्रिय होने की संभावना जताई गई है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में कहीं-कहीं हल्के और कहीं-कहीं गहरे बादल छाए हुए हैं। छत्तीसगढ़ में 11 और 12 जून को कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। इस दौरान बादलों की गरज और बिजली की चमक व 30- 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news