राजनांदगांव

आंधी-तूफान के साथ बारिश, पेड़ उखड़े, आधा दर्जन मकान क्षतिग्रस्त, 4 घायल
10-Jun-2021 4:44 PM
आंधी-तूफान के साथ बारिश, पेड़ उखड़े, आधा दर्जन मकान क्षतिग्रस्त, 4 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जून।
मानसून आने के पहले मंगलवार शाम को आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश ने ब्लॉक के अधीन आने वाली ग्राम पंचायत धौराभाठा के आश्रित ग्राम खैरी में जमकर कहर बरपाया है। आंधी और बारिश से करीब आधा दर्जन मकान क्षतिग्रस्त हो गए, साथ ही चार लोग घायल हो गए हैं। जानकारी मिलने के बाद जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

मंगलवार शाम को मौसम ने अचानक रुख बदला और देखते ही देखते तेज हवा के साथ बारिश होने लगी। जानकारी के अनुसार बारिश के पहले आया तूफान इतना तेज था कि बड़े-बड़े पेड़ धराशायी हो गए। कई पेड़ लोगों के घरों पर भी गिरे। जिससे मकान क्षतिग्रस्त हो गए। हालात यह हो गए हैं कि जिनके घर को क्षति पहुंची है, उनके सामने बारिश के दिनों में आवास की समस्या खड़ी हो गई है। 

तूफानी बारिश से खैरी के मदन वर्मा, जीवराखन वर्मा, जोहन वर्मा, देवलाल वर्मा, पूरन वर्मा और जनक वर्मा का मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं ग्राम की उर्वशी वर्मा, लता वर्मा, भुनेश्वरी वर्मा सहित एक अन्य घायल हो गए।

खैरी में मंगलवार को आए तूफान से कई घर चपेट में आने और चार लोग के घायल होने की सूचना मिलने पर जिला पंचायत सदस्य और किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव ने  ग्राम पहुंचकर घायलों से मिले। उन्होंने गांव का  भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों को हुए नुकसान को देखते श्री यादव ने कलेक्टर  तारन प्रकाश सिन्हा,  एसडीएम हितेश पिस्दा से दूरभाष पर चर्चा कर स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने उपस्थित पटवारी को प्रभावित लोगों का मुआवजा प्रकरण बनाने हेतु निर्देश दिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news