राजनांदगांव

राज्य सरकार की असफलता पर मुखर होगी भाजपा वर्चुअल बैठक में लिए गए अनेक निर्णय
10-Jun-2021 4:46 PM
राज्य सरकार की असफलता पर मुखर होगी भाजपा  वर्चुअल बैठक में लिए गए अनेक निर्णय

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जून।
जिला भाजपा की वर्चुअल बैठक 9 जून को शाम 5 बजे आईटी सेल द्वारा आयोजित की गई। इसमें भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव एवं जिला महामंत्री सचिन बघेल ने बताया कि राज्य सरकार की ढाई वर्ष की असफलताओं को जानने के लिए बूथ एवं शक्ति केंद्र स्तर पर भाजपा के कार्यकर्ता जाएंगे एवं लोगों से बातचीत कर सरकार की असफलताओं के बारे में पता लगाएंगे। साथ ही राज्य की कांग्रेस सरकार की घोषणाओं के अमल का जमीनी स्तर पर मूल्यांकन भी करेंगे।

मीडिया सेल के अनुसार इस विषय पर भाजपा मुखरता से जनता के बीच जाकर सरकार की असफलताओं के बारे में पूछताछ करते जनजागरण के माध्यम से अपनी बात रखेगी। इसके लिए 12 जून को प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित की जाएगी तथा  13, 14 एवं 15 जून को प्रत्येक मंडल के 5 शक्ति केंद्रों में भाजपा के कार्यकर्ता जाएंगे एवं एवं इसी तरह से 16 व 17 जून को मोर्चा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता अन्य मंडलों में जाकर राज्य सरकार की असफलताओं को नजदीकी से देखेंगे। 

भाजपा की बैठक में सभी मंडल अध्यक्षों ने अपनी राय रखी एवं महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए। जिला महामंत्री सचिन बघेल ने सरल पोर्टल को जल्द भरकर भेजने का निवेदन करते कहा कि बूथ स्तर की कमेटी में 25 सदस्य की सूची बनाकर सरल पोर्टल में भरने का कार्य शीघ्रता से करना है। बैठक में मंडल महामंत्री मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारी भी शामिल हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news