राजनांदगांव

पेट्रोल पंपों के सामने कांग्रेस का 11 को धरना
10-Jun-2021 4:54 PM
पेट्रोल पंपों के सामने कांग्रेस का 11 को धरना

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जून।
जिला अध्यक्ष पदम कोठारी के अगुवाई में पेट्रोल, डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि के कारण मोदी सरकार के विरोध में 11 जून को जिले के प्रत्येक ब्लॉक में स्थित सभी पेट्रोल, डीजल पंपों के सामने में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक प्रतिकात्मक धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार झीरम हमले में शहीद वरिष्ठ कांग्रेस नेता पं. विद्याचरण शुक्ला पुण्यतिथि भी 11 जून को होने से श्रद्धापूर्वक आयोजन कर पुष्पांजलि अर्पित किया जाएग। जिला प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि आयोजन के लिए जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने सभी ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देशित किया कि अपने ब्लॉक अंतर्गत निवासरत वरिष्ठ कांग्रेसजनों, प्रदेश व जिला पदाधिकारीयों, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल सहित सभी प्रकोष्ठ, विभाग के जिला व ब्लॉक पदाधिकारीगण, त्रिस्तरीय पंचायती राज (जिला, जनपद, पंचायत) व नगरीय निकाय (नगर पालिकाए नगर पंचायत) के कांग्रेस समर्थित निर्वाचित, जनप्रतिनिधियों, एल्डरमैनो, कांग्रेस के जांबाज कार्यकर्ताओं को सूचित कर उनकी भी मॉस्क लगा कर उपस्थिति में धारा 144 व कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए निकटतम पेट्रोल, डीजल पंप में पदाधिकारियों को जिम्मेदारी देते हुए अपने ब्लॉक में स्थित सभी पंपों में प्रात: 10 से 1 बजे तक प्रतीकात्मक धरना प्रदर्शन में महंगाई से पीडि़त जनता को भी शामिल कराकर केेंद्र सरकार के विरोध में जनता के साथ आवाज उठाएं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news