धमतरी

मुफ्त वैक्सीनेशन मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला- राजेन्द्र गोलछा
10-Jun-2021 5:06 PM
मुफ्त वैक्सीनेशन मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला- राजेन्द्र गोलछा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
नगरी, 10 जून।
भाजपा के वरिष्ठ नेता, जिला मंत्री एवं दूरसंचार निगम के सदस्य राजेन्द्र गोलछा ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के ना संदेश में ऐेतिहासिक संदेश देकर महामारी के समय राजनीति करने वालों को करारा जवाब दिया है। 
श्री गोलछा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश के माध्यम से कहा कि 18+ वालों को केन्द्र सरकार मुफ्त वैक्सीन लगाएगी। मोदी जी ने बताया कि 33 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुका है, जून माह तक 12 करोड़ वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगा और 21 जून योग दिवस से केन्द्र सरकार 18+ को मुफ्त वैक्सीन लगाने का फैसला लिया है। मोदी जी ने पिछले वर्ष महामारी में लाकडाऊन के दौरान गरीबों की चिंता करते हुए 80 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत मुफ्त अनाज उपलब्ध कराने का काम किया।

इस वर्ष भी दुसरी लहर में 80 करोड़ से अधिक लोगों को मई एवं जून में 5-5 किलो तक मुफ्त अनाज उपलब्ध कराने का फैसला किया था, जिसे आगे बढ़ाते हुए नवंबर माह तक यानि 7 माह तक 5 किलो प्रति माह अनाज उपलब्ध कराने का ऐतिहासिक फैसला लिया है, जो स्वागत योग्य है। गोलछा ने कहा भारतीय जनता पार्टी हमेशा से पं. दीनदयाल उपध्याय जी के द्वारा बताए गए मार्ग एवं नीति पर काम करती है। अंत्योदय योजना के अंतर्गत यानि अंतिम व्यक्ति के बारे में चिंतन करती है इसलिए ऐसा ऐतिहासिक कार्य करने की योजना बनाने में सफल होती है। कुछ लोग ऐसे महामारी के समय भाजपा वैक्सीन, मोदी वैक्सीन कह कर देश को बरगलाने का काम करते रहे हैं। लोगों में वैक्सीन के बारे में गलत अफवाह फैलाते रहे हैं और अपने आपको जनता का हितैषी बताते हैं ऐसे लोगों को मोदी जी ने बता दिया की भाजपा हमेशा जन हितैषी दल है,और रहेगा। गोलछा ने मोदी जी के ऐतिहासिक फैसले पर धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news