बलौदा बाजार

रक्तदान करके इसे आदत बनाने का संदेश
10-Jun-2021 5:47 PM
रक्तदान करके इसे आदत बनाने का संदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 10 जून।
ग्राम कडार के लीलाराम वर्मा ने जरूरत मन्द लोगों के लिए ग्रुप के माध्यम से लोगों को रक्तदान करने प्रेरित किया। विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य रक्तदान के प्रति जागरूकता के लिए फ्रेड्स ब्लड डोनर ग्रुप के सदस्यों ने रक्तदान करके इसे आदत बनाने का संदेश दिया। 

संस्था के संचालक लीलाराम वर्मा ने कहा कि रक्त ऐसी चीज है, जिसे किसी कारखाने में नहीं बनाया जा सकता। यह केवल मानव शरीर में बनता है, इसलिए सभी नियमित रक्तदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की जरूर त बताया। आगे भी इस तरह की पहल जारी रहेगी। महिला सदस्य भी रक्त क्रांति को आगे बढ़ाने के में सहयोग करेंगी। किसी जरूरतमंदों को समय पर रक्त मिले उसके लिए सभी को जागरूक होना पड़ेगा। सबसे पहले इसकी शुरुआत खुद से करनी पड़ेगी महिलाओं में हिमोग्लोबिन की कमी रहती है। इसलिए अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए, इस मुहिम में योगदान देना चाहिये ताकि रक्त की कमी से किसी मुस्कान नहीं छिने। लीलाराम वर्मा ने कहा कि ब्लड ग्रुप अ थैलसीमिया पीडि़त बच्चों को 10 बार ब्लड डोनेट कर चुका हूं मेरा टारगेट 100 बार रक्तदान करने का और मेरा मकसद है। 
रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक कर रक्तदाता बनाना, जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराना।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news