रायगढ़

महंगाई के विरोध में आप ने सौंपा ज्ञापन
10-Jun-2021 5:49 PM
महंगाई के विरोध में आप  ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 10 जून।
आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ द्वारा महंगाई का विरोध दर्ज कराते हुए राष्ट्रपति के नाम विभागीय अधिकारी सारंगढ़ को ज्ञापन सौंपा गया। 
आम आदमी पार्टी के जुगल प्रसाद तिवारी ने बताया कि जब से केंद्र में मोदी सरकार देश का बागडोर सम्हाली है। डीजल पेट्रोल रसोई गैस से लेकर दैनिक जीवन की किराना सामानों की कीमत नित नए आयाम स्थापित करती चली जा रही है। महंगाई मानो थमने का नाम ही नहीं ले रही है। यहां तक की हर छोटे मझोले परिवारों को प्रभावित करने वाली जरूरी चीज सहित दवाइयों की कीमत भी मोदी सरकार के 2014 से केंद्र में स्थापित होने के बाद से आसमान छूने लगी है। रोजमर्रा की सामान्य दवाइयों में भी 100 से 200 प्रतिशत की वृद्धि हो गई किराना आदि खाद्य सामग्रियों की कीमत तो 2014 के बात से जैसे रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। आमजन को ठीक से भोजन के लिए सोचना पढ़ रहा है। 

देश की 80 प्रतिशत आबादी की कमर महंगाई से टूट चुकी है। लोग हलाकान परेशान है। अपने ही परिवार का भरण पोषण करे तो कैसे करें केंद्र में मोदी सरकार आई है। 2014 के बाद का ही आंकलन करें तो डीजल पेट्रोल की कीमत में लगभग 100 प्रतिशत की वृद्धि हो चुकी है। 2014 में पेट्रोल 58 लीटर कि जो अभी 93 से 100 हो चुकी है। डीजल 2014 में 48 की थी 2021 में 88 की हो गई है। इसी तरह रसोई गैस 510 प्रति सिलेंडर की थी, जो अभी 900 तक हो चुकी है इस तरह अन्य सामग्रियों की भी कीमतों पर आसमान छू रहा है और ऊपर से कोरोना महामारी की मार, जिसमें लॉकडाउन के कारण मेहनत कर रोज कमाने खाने वालों के खाने का स्वाद बिगड़ चुकी है। लोग महंगाई के कारण अपनी दैनिक जीवन की वस्तु को नहीं खरीद पा रहे। इस तरह से महंगाई बढऩे का विरोधकिया गया है।  जिसमें आम आदमी पार्टी जुगल प्रसाद तिवारी एवं अजय कुर्रे रोशन तिवारी आदि लोग उपस्थित थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news