महासमुन्द

कोरोना संक्रमण, ब्लैक फंगस जागरूकता ही बचाव पर वेबीनार
10-Jun-2021 5:51 PM
 कोरोना संक्रमण, ब्लैक फंगस जागरूकता ही बचाव पर वेबीनार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 10 जून।
राष्ट्रीय सेवा योजना जिला महासमुंद छत्तीसगढ़ एवं लक्षदूत समिति शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय ऑनलाइन जागरूकता कार्यक्रम वर्तमान संक्रमण, ब्लैक फंगस जागरूकता ही बचाव मनोवैज्ञानिक प्रभाव एवं चिकित्सा के दृष्टिकोण पर आयोजित किया गया। डरना नहीं समझना होगा थीम वाक्य को सार्थक साबित करता हुआ यह वेबीनार 9 जून को दोपहर 12 बजे आयोजित हुआ। जिसमें बताया गया कि वर्तमान में ब्लैक फंगस खतरनाक बीमारी है। 
अनेक व्यक्ति इस बीमारी के चपेट में आ चुके हैं और कई की जान भी जा चुकी है। कोरोना से ठीक होने के दो-तीन दिन बाद म्यूकार्माइकोसिस के लक्षण दिखाई देते हैं। अगले 24 घंटे में दिमाग पर हावी हो जाता है।  वेबीनार की शुरुआत डॉक्टर मालती तिवारी जिला संगठक रासेयो एवं सहायक संरक्षक लक्ष्यदूत समिति ने की। इसके बाद डॉ वैशाली गौतम हिरवे विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग ने परिचय प्रस्तुत किया। पश्चात डॉ ज्योति पांडे प्राचार्य शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद ने अध्यक्षीय उद्बोधन में ब्लैक फंगस के विषय पर जानकारी दी। मुख्य अतिथि ए एस कबीर क्षेत्रीय निदेशक भोपाल मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ ने जागरूकता के लिए एनएसएस की महत्वपूर्ण भूमिका को सराहा। 

डॉ नीता बाजपेयी,डॉ सोनिया परियल मनोचिकित्सक रायपुर, डॉक्टर एनके मंडपे मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सालय महासमुंद,डा. अनसूया अग्रवाल, डॉ सोनिया परियल,डॉ ए करीम, डॉ जया ठाकुर, प्रोफेसर एस बरवा, करुणा दुबे, डॉ रीता पांडे, डॉ नीलम अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार से विज्ञान संकाय वाणिज्य संकाय एवं कला संकाय के सभी अधिकारियों और महाविद्यालय के समस्त कर्मचारियों का अभूतपूर्व सहयोग प्राप्त हुआ। आयोजन समिति अजय कुमार राजा, राजेश्वरी सोनी, जितेंद्र कुमार चंद्राकर, ईश्वर चंद्राकर, प्रकाशमणि साहू, लक्ष्मण सिन्हा,  रोहित ढीमर, सूरज प्रकाश वर्मा, गजेंद्र साहू, गौतम गोपी सिन्हा, ढलेश्वरी साहू, भूमिका साहू, रानू यादव, पूर्णिमा साहू, गायत्री साहू, रुकमणी, भारती, बरखा तिवारी, भारती साह,ू मुस्कान बागड़ी, वंदना सेन, रोशनी राजपूत, वेद कुमारी, गुंजा कुलदीप, वैशाली, शीतल साहू एवं अन्य  स्वयंसेवक जुड़े हुए थे। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news