बलौदा बाजार

टैंकरों से भी पर्याप्त नहीं हो रही पानी आपूर्ति, मचा हाहाकार
10-Jun-2021 5:59 PM
टैंकरों से भी पर्याप्त नहीं हो रही पानी  आपूर्ति,  मचा हाहाकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 10 जून।
शिवनाथ नदी से जल आपूर्ति बाधित होने की वजह से लवन नगर पंचायत के वार्ड 1, 2, 3, 4, 5 में पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है। तीन दिनों से लोगों के घरों में पानी नहीं आ रहा है। जिसकी वजह से नगर में पानी की समस्या को लेकर हाहाकार मचा हुआ है।

हालांकि नगर पंचायत प्रशासन द्वारा टैंकरों के माध्यम से पानी की आपुर्ति की जा रही है, लेकिन इतनी बड़ी आबादी और केवल दो टैंकर के भरोसे आखिर पानी की आपुर्ति कैसे भला हो सकती है। कुछ वार्डो में समय पर टैंकर नहीं पहुंच पा रहा है। जिसकी वजह से वार्ड वासियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, नगर पंचायत के कुछ पार्षद पानी की समस्या को लेकर नगर पंचायत पर ठिकरा फोड़ रहा है। लवन में पिछले तीन दिनों से पानी की समस्या गंभीर रूप से बनी हुई है। और जिम्मेदार अधिकारी अभी तय ही नहीं कर पा रहे है की आखिर लापरवाही किसकी है।

दरअसल शिवनाथ नदी पंडरिया पर बनी इंटकवेल में पानी का लेवल कम हो जाने की वजह से नगर पंचायत लवन के लिए गई पानी की सप्लाई बाधित हो गई है। पीएचई विभाग के जिम्मेदार अधिकारी से चार्च करने पर बताया कि एरिगेशन विभाग वाले अपने कुछ निर्माण कार्य शुरू करने के लिए एनिकेट के गेट को खोल दिये थे। जिसकी वजह से वाटर लेवल कम हो गया है। वाटर लेवल कम होने की वजह से पानी की सप्लाई पाईप लाईन में नहीं हा पा रही है। जिस पर नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी वार्डो में पानी की सप्लाई दो टैंकरों के माध्यम से तो कर रही है, लेकिन पर्याप्त मात्रा में पानी की आपुर्ति नहीं हो पा रही है।

हमारे इस प्रतिनिधि के द्वारा खींचे गए चित्र को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है, लोग टैंकर से पानी लेने के लिए बर्तन को एक जगह एकत्र कर रख दिये है। वही जिम्मेदार अधिकारी अपनी लापरवाही का ठिकरा एक दूसरे पर फोड़ रहे है। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। नगरवासी टैंकरों के इंतजार में घण्टों बर्तन लेकर खड़े देखे जा सकते है। वहीं, नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी का कहना है कि दो दिनों से नलों से पानी नहीं आ रहा है, जिसके लिए हमने वार्डो में पानी की आपूर्ति के लिए टैंकर लगाये हुए है कहकर जिम्मेदार अधिकारी भी पल्ला झाड़ते नजर आ रहा है। जबकि वास्तविक में जिन वार्डो में समस्या बनी हुई है, वहाँ पर्याप्त रूप से टैंकर नहीं पहुंच पा रहा है। लोग पानी के लिए भटक रहे है।

कोरोना संक्रमण की इस दौर में लोग डरे हुए है कि भीड़ में पानी ले रहे है, कहीं हमें भी कोरोना न हो जाये कहकर अधिकतर लोग डरे हुए है। वार्ड में टैंकर पहुंचते ही लोग पानी लेने के लिए टुट पड़ते है। महिलाओं में किसी भी प्रकार की सोशल डिस्टेसिंग नहीं नजर आती है, महिलाए एक दूसरे से चिपककर टैंकर से पानी लेती है। वही इन दिनों गर्मी का समय चल रहा है।

भीषण गर्मी से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है, ऊपर से पानी की समस्या बनी हुई है। लवन नगर के रहवासियों को हर साल गर्मी हो या बरसात सभी मौसम में पानी की समस्या होते रहती है। पानी की समस्या को लेकर नगर के जिम्मेदार नागरिक पंकज अग्रवाल ने पानी की समस्या को लेकर नगर पंचायत को जिम्मेदार करार दे रहे है। नगर पंचायत की लापरवाही की वजह से लवन में चार दिनों से पानी की समस्या बनी हुई है। लोग पानी के लिए यहां-वहां भटकते नजर आ रहे है। नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि पानी की समस्या को हल नहीं कर पा रहे है।

खीरसागर नायक, सीएमओ नगर पंचायत लवन का कहना है कि  नगर के कुछ वार्डो में नलों से पानी नहीं आ रहा है, जिसके लिए नगर पंचायत के द्वारा दो टैंकरों से वार्डो में पानी की सप्लाई की जा रही है।
आरके धु्रव, एसडीओ पीएचई बलौदाबाजार ने कहा एरिगेशन विभाग वाले कुछ निर्माण कार्य कराने के लिए तीन गेट को खोले थे, जिसको बंद भी कर दिये है, इंटेकवेल में पानी आने के बाद लेवल आने के बाद पानी सप्लाई शुरू हो जायेगा। 

टी.सी.वर्मा, कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन, उप संभाग कसडोल ने कहा कि पीएचई विभाग वाले का फुुडबाल गलत बना है, फुडबाल ऊपर में लगा हुआ है। एनीकेट में 5 फीट पानी खाली हुआ है, 7 फीट तक पानी भरा हुआ है। ताराशिव एनिकेट में दोनो तरफ से कटाव आ गया है, जमीन का कटाव को रोकने के लिए बाध को बना रहे है। नीव की फाउंडेशन के लिए पानी खाली किए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news