सूरजपुर

बोर खनन के डेढ़ साल बाद भी हैंडपंप नहीं
10-Jun-2021 10:08 PM
बोर खनन के डेढ़ साल बाद भी हैंडपंप नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 10 जून। 
विकासखंड भैयाथान के ग्राम पंचायत बड़सरा व बसकर मे दिसम्बर 2019 में हैंडपंप लगाने हेतु बोर की गई थी लेकिन18 माह बीत जाने के बाद भी हैंडपंप नहीं लगा। 
ग्रामीणों को पेयजल सुचारू रूप से मिले, इस हेतु बड़सरा के झेंझरी पारा, बड़सरा पारा व बसकर के डाला बहरा में हैंडपंप चलित बोर खनन हुआ था पानी भी मिला लेकिन विभाग हैंडपंप लगाना भूल गया। ऐसी स्थिति में ग्रामीणों को दूर से पानी लाने की मुसीबत बरकरार है।

ग्रामीणों ने बताया कि 2019 में पंचायत चुनाव के एक माह पूर्व बोर खनन हुआ लेकिन आज तक उसमें हैंडपंप नहीं लग पाया। पी एच ई व पंचायत विभाग को हैंडपंप लगाने के लिए ग्रामीणों ने कहा तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि हमारे विभाग का नहीं है आखिर कौन विभाग लगाएगा हैंडपंप किसी को पता नहीं है।

 ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत चुनाव के ठीक पहले सत्तापक्ष के कुछ नेताओं के द्वारा उक्त तीनों बोर का खनन कराया गया था लेकिन पंचायत चुनाव हुए 18 महीने बीत जाने के बाद भी किसी ने हैंडपंप लगाने की जहमत नहीं उठाई है

सबमर्सिबल से पेयजल व्यवस्था की गई है। ग्रामीणजनों की मांग पर  ग्राम पंचायत के मद से बड़सरा पारा मे खोदे गए बोरिंग मे सबमर्सिबल पंप डालकर पेय जल की आपूर्ति की व्यवस्था की गई है। शेष दो  हैंडपंप खनन पानी देने के जगह हवा पी रहे हैं।

ज्ञानेश मिश्रा, इंजीनियर पीएचई विभाग ने बताया ‘हैंडपंप चलित बोरिंग खनन नहीं किया गया है। उक्त तीनों बोरिंग हमारे विभाग का नहीं है इसलिए हैंडपंप नहीं लगाया जा सकता।’
सोनमती सिंह, सरपंच ग्राम पंचायत बड़सरा ने कहा  कि पंचायत के किसी भी मद से उक्त तीनों हैडपंप का खनन नहीं हुआ है। किस विभाग से खनन हुआ है इसकी जानकारी हमें नहीं है। जिस विभाग से खनन हुआ हो हैंडपंप लगाया जाना जनहित में आवश्यक है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news