सरगुजा

अघोषित बिजली कटौती व बदहाल व्यवस्था को ले धरना, आंदोलन की चेतावनी
10-Jun-2021 10:24 PM
अघोषित बिजली कटौती व बदहाल व्यवस्था को ले धरना, आंदोलन की चेतावनी

अंबिकापुर,10 जून। नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों की अघोषित बिजली कटौती तथा बदहाल विद्युत व्यवस्था को लेकर माता राजमोहिनी वार्ड की पार्षद अनिता रविन्द्र गुप्त भारती के नेतृत्व में नगरवासियों ने कार्यपालन अभियंता सरगुजा संभाग कार्यालय में सांकेतिक धरना देकर ज्ञापन सौंपा।

भाजपा जिला संवाद प्रमुख संतोष दास व पूर्व पार्षद रविन्द्र गुप्त भारती की उपस्थिति में बिजली विभाग को सौंपे ज्ञापन में अघोषित बिजली कटौती, जर्जर ट्रांसफार्मरों को बदलने की कार्यवाही, फ्यूज काल सेंटर में शिकायत लेने वाले कर्मचारियों की बढोत्तरी, ओव्हर लोड व लो वोल्टेज की समस्या, वार्डों के विद्युत विस्तार के अधूरे कार्यों को पूर्ण करना जैसे प्रमुख मांगों को लेकर कोरोना काल की गाईडलाईंस के तहत सांकेतिक धरना देकर 15 दिन के अंदर व्यवस्थाएं ठीक करने की चेतावनी दी गई। इस अवसर पर पार्षद अनिता रविन्द्र गुप्त भारती ने कहा कि यदि 15 दिन के अंदर बिजली की समस्या दूर नहीं हुई तो नगरवासी वृहद आंदोलन करेंगे।

इस अवसर पर पूर्व ऐल्डरमेन दीपक गर्ग, प्रमोद दुबे, चंद्रसेन तिवारी, ननका राम, वेद प्रकाश गोयन, कृष्णा ठाकुर, प्रभु नारायण सिंह, संदीप पांडे आदि उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news