राजनांदगांव

सीएम के हाथों साढ़े 5 सौ करोड़ का वर्चुअल शिलान्यास-लोकार्पण
11-Jun-2021 2:42 PM
सीएम के हाथों साढ़े 5 सौ करोड़ का वर्चुअल शिलान्यास-लोकार्पण

किसान न्याय योजना का हाल जानने भूपेश ने सीधे की बात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जून।
कोरोना संकट काल के बीच शुक्रवार को राजनांदगांव जिले में थमी विकास की रफ्तार को गति देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल साढ़े 5 अरब रुपए का शिलान्यास और लोकार्पण किया। लंबे समय से कई योजनाओं के जरिये अधोसंरचना के कार्य तैयार थे। मुख्यमंत्री ने स्थानीय पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये 192 विभिन्न कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। 

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने 231 करोड़ 18 लाख की लागत से नवीन 135 कार्यों का शिलान्यास किया। वहीं 325 करोड़ 68 लाख रुपए की लागत से तैयार 57 कार्यों का लोकार्पण किया। इस तरह राजनांदगांव जिले को मुख्यमंत्री ने शिलान्यास-लोकार्पण कर 556 करोड़ की सौगात दी। जिला प्रशासन ने कोविड-19 की शर्तों का पालन करते हुए मुख्यमंत्री के हाथों लोकार्पण और शिलान्यास कराया। 

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में एक संक्षिप्त जानकारी भी दी।  बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने करीब 17 विभागों के कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इधर सीएम ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये राजीव गांधी किसान न्याय योजना के हितग्राहियों से योजना के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने रेंगाकठेरा के रहने वाले किसान भागवत वर्मा से सीधे चर्चा करते योजना के संबंध में सवाल पूछे। किसान ने मुख्यमंत्री से योजना के फायदे गिनाते हुए कहा कि इससे किसानों को आर्थिक लाभ मिल रहा है। 
मुख्यमंत्री ने सलाह देते कहा कि जैविक खाद का उपयोग कर खेती करें, ताकि खेतों की उर्वरा शक्ति वापस लौटे। उन्होंने गोधन योजना की हितग्राही लता साहू से भी गोबर से निर्मित खाद के संंबंध में जानकारी ली। महिला ने मुख्यमंत्री को बताया कि वर्मी कम्पोजिट के जरिये तैयार खाद से करीब 78 हजार रुपए का मुनाफा हुआ है। जिसे लघु उद्योग की स्थापना में खर्च किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों से बात करते सरकारी योजनाओं की खासियत की जानकारी भी दी। इस बीच वन अधिकार पट्टे के तहत मुख्यमंत्री ने सांकेतिक रूप से हितग्राहियों को पट्टा वितरित किया। 

मुख्यमंत्री के नाम पर विधायकों के जरिये पट्टे वितरित किए गए। कार्यक्रम में विधायकद्वय दलेश्वर साहू, इंद्रशाह मंडावी, छन्नी साहू, महापौर हेमा देशमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू, उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, विधायक प्रतिनिधि लीलाराम भोजवानी, नवाज खान, शाहिद भाई, कांति बंजारे, विवेक वासनिक, हफीज खान समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

अंतरराज्यीय सडक़ निर्माण पर सीएम का सांसद ने कराया ध्यानाकर्षण
समारोह में उपस्थित राजनंादगांव सांसद संतोष पांडेय ने एक संक्षिप्त संबोधन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ध्यान आकर्षित कराते अंतर्राज्यीय मार्ग डोंगरगढ़-बोरतलाव सडक़ को जल्द ही पूर्ण कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि अंतरराज्यीय सडक़ होने के कारण महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के बीच लोगों की आवाजाही होती है। उन्होंने यह भी कहा कि राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण के बाद तैयार है। जल्द ही बसंतपुर से पेंड्री में कॉलेज को पूर्ण रूप से शिफ्ट किया जाना चाहिए, ताकि जिले की जनता को चिकित्सकीय सुविधा का लाभ मिल सके। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news