रायगढ़

झाड़फूंक करने घर आता था, युवती को भगाया
11-Jun-2021 4:36 PM
झाड़फूंक करने घर आता था, युवती को भगाया

नाराज परिजनों ने कर दी हत्या, दो बंदी, दो फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 जून।
भूपदेवपुर पुलिस ने हत्या के मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है, हत्या में शामिल दो और आरोपी फरार है, जिनकी पतासाजी की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मृतक झाडफ़ंूक करने घर आता था। इसी दौरान उसने घर की युवती को भगा ले गया। जिससे नाराज परिजनों ने उसकी जंगल में हत्या कर दी। 

इस संबंध में जानकारी के अनुसार थाना भूपदेवपुर अन्तर्गत कांशीचुंआ में रहने वाले कन्हैया राठिया की परिचित युवती (19) 27 मई को घर से बिना बताए कहीं चली गई थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसकी मां ने 2 जून को थाना भूपदेवपुर में दर्ज कराई। भूपदेवपुर पुलिस और गुमशुदा युवती के परिजन उसे तलाश कर रहे थे। इसी बीच 7 जून को युवती के परिजन कन्हैया राठिया को पतरापाली, कोतरारोड़ में रहने वाले छोटेलाल सारथी के साथ जिला कोरबा के सलिहाभाठा दमाउदरहा में रहने की जानकारी मिली। तब लडक़ी के परिजन उसे स्कार्पियो में लेने कोरबा गये, जहां से दोनों को वापस ग्राम जबलपुर(भूपदेवपुर) लेकर आए। जहां कन्हैया राठिया, उसका भतीजा टीकम राठिया,  भांचा चौतन और लक्ष्मीप्रसाद राठिया दो अलग-अलग मोटर सायकल में छोटेलाल सारथी को बैठा कर झिटीपाली जंगल ले गए। लडक़ी को और अन्य परिजनों को स्कार्पियो वाहन में कांशीचुआ भेज दिया। झिटीपाली जंगल में छोटेलाल सारथी को चारों (कन्हैया राठिया, टीकम राठिया, चौतन राठिया और लक्ष्मीप्रसाद राठिया) लात, घुसा एवं डण्डा से मारपीट कर छोटेलाल सारथी की हत्या कर लाश को रोड किनारे जंगल, झाडियों के बीच छुपा दिये थे।

मृतक के परिचित शशी कुमार यादव मुरालीपाली थाना भूपदेवपुर को आरोपियों के कृत्य की जानकारी लगी तो 9 जून को थाना भूपदेवपुर प्रभारी को जाकर घटना बताया। थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक उत्तम साहू द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी देकर तत्काल घटनास्थल रवाना हुए। शव को दस्तयाब कर पोस्ट मार्टम कराये तथा प्रार्थी, गवाहों एवं संदेही कन्हैया राठिया, टीकम राठिया को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। दोनों हत्या के अपराध को स्वीकारत हुए चौतन राठिया और लक्ष्मीप्रसाद राठिया के साथ घटना को अंजाम देना बताया है। 

आरोपी कन्हैया राठिया बताया कि छोटेलाल सारथी (35)पतरापाली तालाब पारा थाना कोतरारोड जिला रायगढ़ पिछले 10 सालों से  इनके घर झाड़-फूंक करने आता था। छोटेलाल शादीशुदा व एक बच्ची का पिता था तथा घर परिवार में सबका विश्वासपात्र था, उसके द्वारा घर परिवार की लडक़ी को भगा ले जाने से सभी उससे नाराज थे, कोरबा से लाते समय गुस्से में आकर घटना को अंजाम दिया।

भूपदेवपुर पुलिस मर्ग जांच पर आरोपियों के विरूद्ध  धारा 302, 201, 34 पंजीबद्ध कर आरोपी कन्हैया लाल राठिया एवं टीकम राठिया के निशानदेही पर मृतक के लाश को बरामद कर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं आलाजरब को जब्त किया गया है। आरोपीगण कन्हैया राठिया एवं टीकम राठिया कांशीचुंआ तेंदुडीपा थाना भूपदेवपुर को 9 जून को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण के अन्य आरोपी चौतन राठिया निवासी अंजोरीपाली एवं लक्ष्मीप्रसाद राठिया निवासी केनाभांठा खरसिया घटना समय से फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है। 
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news