रायगढ़

लॉकडाउन में सूने दूकानों, निर्माणाधीन मकानों में करते थे चोरी
11-Jun-2021 4:58 PM
लॉकडाउन में सूने दूकानों, निर्माणाधीन मकानों में करते थे चोरी

नाबालिग समेत 5 गिरफ्तार, 83 हजार का सामान बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 जून।
लॉकडाउन के दौरान शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में चोरी करने वाले चोर गिरोह को कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकडऩे में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए एक नाबालिग और 4 आरोपियों से सात चोरी के मामले का खुलासा हुआ है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में गुरूवार को कोतवाली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में लॉकडाउन दौरान हुई छोटी-बड़ी चोरियों को अंजाम देने वाले चार आरोपी व एक विधि उल्लंघनकारी बालक को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरी, नकबजनी के कुल 7 मामलों का खुलासा हुआ है। जिसमें कोतवाली पुलिस को करीब 83,000 के चोरी के माल बरामद करने में सफलता हासिल हुई है। तीन मामलों के रिपोर्टकर्ता थाना रिपोर्ट करने पहुंचे, जिनके साथ आरोपियों को साथ ले जाकर 2 घंटे के भीतर ही चोरी का माल बरामद किया गया है।

मुखबीर सूचना पर कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में आए आरोपी  निरंजन दीप (19)बापूनगर थाना कोतवाली, राजा सांडे (25)बापुनगर, गोल्डी शर्मा उर्फ अजय शर्मा (19) नगर जगतपुर थाना कोतवाली रायगढ़, संजय पांडे (45) रामपुर बजरंगपारा थाना कोतवाली एवं विधि उल्लंघनकारी बालक (17 वर्ष) से पूछताछ में 7 अलग-अलग मामलों का खुलासा हुआ है। आरोपीगण दूसरे से मेल मिलाप रखते हैं, इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, लॉकडाउन के दरम्यान उनके द्वारा घटना कारित किया गया, जिन्हें चोरी की माल बेचने के लिए ग्राहक तलाशने के इरादे से कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर व कोतवाली में पदस्थ विवेचकगण लगाए मुखबिर के जरिये थानाक्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पकड़ा गया है। आरोपियों से नकदी रकम, बोर का केबल वायर, एसी के कापर वायर, लोहा ,ऐंगल पट्टी, स्कवायर बाल पट्टी, जेसीबी की बैटरी, मोबाईल आदि करीब 83,000 रूपए के जब्त किया गया है।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news