राजनांदगांव

गरीब परिवारों को 5 माह तक नि:शुल्क चावल
11-Jun-2021 5:14 PM
गरीब परिवारों को 5 माह तक नि:शुल्क चावल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जून।
प्रदेश के गरीब परिवारों को बडी राहत देते जुलाई से नवंबर माह तक का चावल नि:शुल्क दिए जाने की घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गयी हैै। कोरोना महामारी के इस आपदा की घड़ी में सभी बीपीएल राशन कार्डधारकों को जुलाई से नवंबर तक 5 माह का चावल नि:शुल्क देने पर महापौर हेमा देशमुख ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।

महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को राहत प्रदान करने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मई एवं जून का चावल नि:शुल्क वितरण किया गया है और अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के तहत गरीब परिवारों को जुलाई से नवंबर 5 माह का चावल नि:शुल्क दिया जाएगा। 

इस निर्णय से प्रदेश के अंत्योदय राशन कार्ड, अन्नपूर्णा राशन कार्डधारी तथा नि:शक्तजन को जारी राशन कार्डधारियों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन में गरीबों की रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी थी, जिसे ध्यान में रखते मुख्यमंत्री ने गत् वर्ष की तरह इस वर्ष भी नि:शुल्क चावल देने की घोषणा की है। उनकी सोच की प्रदेश में किसी भी परिवार के कोई भी सदस्य भूखा न रहे, से उनकी संवेदनशीलता का परिचय मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुखिया के पद पर बैठते ही मुख्यमंत्री ने किसानो की कर्ज माफी की। इसके अलावा राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना जैसे अनेक योजनाओं के माध्यम से उन्होंने प्रदेश के गरीब किसान व परिवारों की चिंता की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news