बलौदा बाजार

ढाई साल में 50 फीसदी बना स्कूल भवन, आंदोलन की चेतावनी
11-Jun-2021 6:02 PM
  ढाई साल में 50 फीसदी बना स्कूल भवन, आंदोलन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 11 जून। ग्राम धमनी में बन रहे हाईस्कूल भवन पिछले ढाई साल में महज 50 फीसद का ही काम पूरा हो पाया है दो-तीन माह में केवल 4 दिन ही काम चलता है।  लॉकडाउन के समय से भवन निर्माण काम बंद होना बताया जा रहा है। ग्रामीण व जनप्रतिनिधिों ने मिलकर ठेकेदार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

राज्य शासन से 73 लाख 73 हजार रूपये की लागत से हाई स्कूल निर्माण के लिए स्वीकृति वर्ष 2018-19 में मिली थी। लोक निर्माण विभाग ने स्वीकृति के बाद से आदेश जारी कर संबंधित ठेकेदार को कार्य प्रारंभ करने के लिए पत्र जारी किया था, लेकिन ढाई साल बीत जाने के बाद भी ठेकेदार के द्वारा हाई स्कूल भवन निर्माण कार्य को पूरा नहीं किया जा सका है।  समय सीमा पूरी होने के बाद भी निर्माण कार्य को ठेकेदार द्वारा पूरा नहीं किया जा सका है वही कोरोना महामारी से लॉकडाउन लगने के कारण दो-ढाई माह से एक दिन भी काम नहीं हुआ। वर्तमान समय में तो लॉकडाउन चल रहा है, लेकिन ठेकेदार को इससे पहले पर्याप्त समय मिला इसके बावजूद कार्य की गति कछुआ चाल से भी धीमी है।

उल्लेखनीय है कि ग्राम धमनी नदी तट से लगा हुआ गांव है जो बरसात के दिनों में पानी बाढ़ से घिरा हुआ रहता है, इस वजह से धमनी के रहवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वही धमनी से 7 किमी की दूरी पर रोहांसी हाईस्कूल भवन पड़ता है, जहां से धमनी के छात्र-छात्राओं को बाढ़ जैसी समस्याओं का सामना करते हुए स्कूल आना-जाना पड़ता है। अधिकतर विद्यार्थी इसी समय को लेकर बीच में ही पढ़ाई छोड़ देते है। यदि गांव में ही हाई स्कूल भवन बन जाता तो विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में सुविधा हो जाती। लेकिन ठेकेदार के द्वारा कराए जा रहे निर्माण काम को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उक्त भवन के निर्माण कार्य को पूरा करने मे अभी और अधिक समय लग सकता है।

वर्तमान सत्र में धमनी के विद्यार्थियों को पढऩे के लिए स्कूल की स्वीकृति मिलने के बावजूद रोहांसी हाईस्कूल जाना पड़ सकता है। धमनी हाईस्कूल भवन को बनाने में हो रही धीमी काम को लेकर सरपंच पितर बाई हरदयाल पैकरा, उपसरपंच मिनेन्द्र यादव, जनपद सदस्य राधिका बिहस कुमार कलिहारी, पंच जहुरिन पैकरा, नीलम पैकरा, सावित्री पैकरा, कुमारी बाई साहू, पे्रम बाई यदु, शंकर लाल पैकरा, सेवक राम निषाद, हेमंत यादव, अनुसूइया पैकरा, कतुल पटेल, संतोषी कलिहारी, हिरसिंग निषाद महेश्वरी साहू ने निर्माण कार्य को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही हाई स्कूल भवन निर्माण कार्य को शुरू नहीं किया गया, तो ग्रामीण व जनप्रतिनिधि मिलकर ठेकेदार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी जवाबदेही संबंधित विभाग और जिला प्रशासन की होगी।

बी एल कुशवाहा, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग, बलौदाबाजार का कहना है कि ठेकेदार कोरोना पॉजीटिव हो गया है, जो पिछले दो माह से नागपुर में इलाज करा रहे है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news