सुकमा

नक्सलियों द्वारा डंप 18 लोहे के पाईप बरामद
11-Jun-2021 8:46 PM
नक्सलियों द्वारा डंप 18 लोहे के पाईप बरामद

    पाईप बम व विस्फोटक बनाने के लिए उपयोग करते थे     

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 11 जून।
डीआरजी व एसटीएफ के जवानों ने नक्सलियों द्वारा डंप आईईडी, पाईप बम व विस्फोटक बनाने के लिए उपयोग किये जाने वाले 18 लोहे के पाईप को बरामद किया।
विगत कुछ दिनों में सूचना मिल रही थी कि जिले में नक्सलियों द्वारा आईईडी लगाने की रणनीति में बदलाव करते हुए सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचने के लिए पाईप बम का उपयोग किया जा रहा है।
10 जून को नक्सलियों की उपस्थिति की स्थानीय आसूचना पर थाना गोलापल्ली से डीआरजी कमांडर उनि पवन पुनित तिकी, एसटीएफ पीसी राजेंद्र कुजुर व सउनि .देवराज नाग के जिला बल, डीआरजी व एसटीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल अभियान के लिए तारलागुडा़ रायगुड़ा की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान ग्राम रायगुड़ा के पास सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा आईईडी पाईप बम व विस्फोटक बनाने हेतु उपयोग किये जाने वाले 18 नग लोहे के पाईप को पुलिस ने बरामद किया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news