सरगुजा

नौकरी लगाने के नाम पर 9 लाख की ठगी, रायपुर से गिरफ्तार
11-Jun-2021 9:14 PM
 नौकरी लगाने के नाम पर 9 लाख की ठगी, रायपुर से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अम्बिकापुर, 11 जून। अंबिकापुर गांधीनगर पुलिस ने पीएससी में नौकरी लगाने के नाम पर एक महिला से 9 लाख रुपए ठगी करने के मामले में नया रायपुर अभनपुर से एक युवक को गिरफ्तार किया है। 
पुलिस ने बताया कि महिला की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से हुई थी, उसके बाद आरोपी युवक ने पीएससी में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ऐंठ लिए थे। नौकरी नहीं लगाने और ठगी की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर नवापारा निवासी युवती की पहचान फेसबुक के माध्यम से संतोष कुमार निर्मल निवासी ठाकुरदेवपुर उपरपारा अभनपुर नया रायपुर से हुई थी। आरोपी मिथिलेश ने युवती को यह कहते हुए झांसे में लिया था कि उसकी पहचान पीएससी और उच्च अधिकारियों से है, वो पीएससी में नौकरी दिला देगा, लेकिन इसके एवज में 9 लाख 50 हजार रुपए देनी होगी। युवती उस युवक के झांसे में आ गई और नौकरी पाने की लालच में उसने विभिन्न माध्यमों से साढ़े 9 लाख रुपए दे दिया। जब नौकरी लगाने की बात आई, तब युवक गोलमोल घुमाने लगा।

खुद को ठगे जाने के अहसास के बाद युवती ने घटना की शिकायत गांधी नगर थाने की। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी संतोष कुमार निर्मल को नया रायपुर के अभनपुर से गिरफ्तार कर लिया है। मामले में गांधीनगर पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक के पास से 4 लाख रुपए बरामद किया है। युवक के खाते को होल्ड कर दिया गया है, बाकी पैसे युवक ने खर्च कर देना बताया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news