सूरजपुर

प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में एक और हाथी की मौत
11-Jun-2021 9:17 PM
प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में एक और हाथी की मौत

प्रतापपुर, 11 जून। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में एक और हाथी की मौत हो गई है। ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि हाथी का शव लगभग 10 दिन पुराना है, लेकिन वन विभाग को इसका पता नहीं चला। ग्रामीणों ने जब इसकी जानकारी वन विभाग को दी, तब वन अमला शुक्रवार को मौके पर पहुंचा और आगे की कार्रवाई प्रारंभ की। 
जानकारी के मुताबिक वन परिक्षेत्र के दरहोरा गांव से लगे कक्ष क्रमांक 101 जंगल में शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने नर दंतैल हाथी की सड़ी-गली लाश देखी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे रेंजर पीसी मिश्रा व उनकी टीम ने जांच शुरु की। हाथी का शव लगभग 10 दिन पुराना बताया जा रहा है। 
ग्रामीणों का कहना था कि वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी जंगल की ओर कई दिनों से नहीं दिखे आखिर वह ड्यूटी कहां करते हैं। यही नहीं जब गांव की ओर हाथी आते है तो इसकी जानकारी देने ग्रामीण रेंजर व अन्य कर्मचारियों को फोन लगाते हैं तो उनके द्वारा रिसीव नहीं किया जाता है। ऐसे में वे खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। हाथी की मौत कैसे हुई, यह पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news