महासमुन्द

वन भूमि पर अवैध कब्जा के आरोप में 44 ग्रामीण गिरफ्तार
12-Jun-2021 4:53 PM
वन भूमि पर अवैध कब्जा के आरोप में 44 ग्रामीण गिरफ्तार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
पिथौरा, 12 जून।
स्थानीय वन अधिकारियों ने क्षेत्र के ग्राम भजपुरी के 44 ग्रामीणों को वनभूमि पर अवैध कब्जा करने के आरोप में वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है। जंगल से छोटी झाडिय़ां एवम बल्ली कटाई कर अतिक्रमण करने में प्रयुक्त 39 कुल्हाड़ी भी विभाग द्वारा जब्त की गई है। कार्रवाई स्थानीय वन एसडीओ यू आर बसन्त के नेतृत्व में परिक्षेत्र अधिकारी एस आर निराला एवं वन अमले द्वारा की गई।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को परिक्षेत्र के भजपुरी जंगल में ग्रामीणों द्वारा छोटे छोटे पेड़ पौधे काट कर अतिक्रमण करने की सूचना के बाद स्थानीय वन एसडीओ यू आर बसंत प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी एस आर निराला सहित वन अमला अतिक्रमण रोकने स्थल पर पहुंचा। 

भजपुरी के कक्ष क्रमांक 265 में 0.544 हेक्टेयर वन भूमि में लगे मिश्रित प्रजाति के वनों की कटाई ग्राम भोजपुरी के ग्रामीण करते मिले। इन्हें रोक कर पूछताछ करने पर कुल 44 ग्रामीण यहां अतिक्रमण कर रहे थे। ग्रामीणों के कब्जे से जंगल काटने में प्रयुक्त 39 नग कुल्हाड़ी जब्त कर हिरासत में लिया गया एवं पिथौरा वन काष्ठागार में रखा गया है। अतिक्रमण स्थल से 30 से 45 सेंटीमीटर गोलाई के 38 नग ठूठ एवं बल्ली, 20 सेंटीमीटर से नीचे मोटाई के कोराई लगभग दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए गए हैं कार्रवाई में क्षेत्र के एसडीओ श्री बसन्त, परिक्षेत्र अधिकारी श्री निराला के साथ वन अमला मौजूद था। वन विभाग द्वारा अतिक्रमणकारियों पर भारतीय वन अधिनियम एवं संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम का उल्लंघन के अपराध में गिरफ्तार करते हुए न्यायालय प्रथम श्रेणी पिथौरा में आज पेश किया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news