धमतरी

संसदीय सचिव एवं सिहावा विधायक ने दुगली के शहद, तिखुर, त्रिफला व एलोवेरा प्रसंस्करण केन्द्रों का लिया जायजा
12-Jun-2021 6:46 PM
संसदीय सचिव एवं सिहावा विधायक ने दुगली के शहद, तिखुर, त्रिफला व एलोवेरा प्रसंस्करण केन्द्रों का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 नगरी, 12 जून। 
संसदीय सचिव चंद्रदेव राय एवं मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव के द्वारा धमतरी जिले के दुगली, बिरगुड़ी, मोहंदी, सिंगपुर के वन क्षेत्रों में कराए जा रहे कार्यों, वनों के संरक्षण एवं संवर्धन का जायजा लिया गया।

इस अवसर पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए चंद्रदेव राय एवं डॉ. लक्ष्मी धु्रव ने बताया कि वनों को विकसित करने एवं उनसे प्राप्त आय के स्रोतों का लाभ वनवासियों को मिले, इसके लिए धमतरी वनमंडल में चल रहे कार्यों का जायजा लिया गया, जिसमें दुगली में चल रहे शहद, एलोवेरा, कालमेघ, तीखुर, त्रिफला सहित विभिन्न औषधियों का निर्माण एवं प्रसंस्करण बड़ा ही सराहनीय है। कोलियारी नर्सरी में लगाए गए 21000 एलोवेरा पौधा देखकर मन बहुत ही गदगद हुआ। बंद पड़े यूनिट को चालू करवाया गया है, निश्चित ही यहां के अधिकारी- कर्मचारी का कार्य प्रशंसनीय है। आने वाले समय में यहां और वृहद रूप में वन औषधियों का प्रसंस्करण यूनिट चालू किया जाएगा। 

 संसदीय सचिव चंद्रदेव राय एवं डॉ.लक्ष्मी ने साल बीज खरीदी, तेंदूपत्ता संग्रहण गोदाम, वर्मी कंपोस्ट खाद निर्माण का भी निरीक्षण किया एवं उपस्थित वैद्यराज से विभिन्न रोगों के इलाज के संबंध में विस्तृत चर्चा भी की।
इस दौरान पीसीसी सदस्य लखन लाल धु्रव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी के अध्यक्ष भूषण साहू विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रताप नाग, वनमंडलाधिकारी शतोविशा समाजदार, उप वनमंडलाधिकारी टी आर वर्मा, पांडे वन परीक्षेत्र अधिकारी दुगली अनिल वर्मा मोहदी पंचराम साहू, सिंगपुर आशीष आर्य, बिरगुड़ी धावडे सहायक वन परीक्षेत्र अधिकारी कोलियारी टीएस धु्रव, देवगांव एरावत सिंह मधुकर सहित काफी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news