रायगढ़

6 साल से फरार धोखाधड़ी का आरोपी भिलाई से गिरफ्तार
12-Jun-2021 6:55 PM
 6 साल से फरार धोखाधड़ी का  आरोपी भिलाई से गिरफ्तार

   4 अब तक फरार, 3 पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 जून।
कोतरारोड पुलिस धोखाधड़ी के फरार आरोपी को भिलाई से गिरफ्तार कर लाई है, आरोपी को आज रिमांड पर पेश किया गया है। आरोपी के विरूद्ध शीघ्र धारा 173(8) के तहत पूरक चालान पृथक से न्यायालय में पेश किया जाएगा। प्रकरण के चार आरोपी फरार हैं। 
मिली जानकारी के अनुसार माह अप्रैल वर्ष 2015 में हिंदुस्तान पैट्रोलियम लिमिटेड मंदिर हसौद से 28,000 लीटर फर्नेस आयल जेएसपीएल पतरापाली के लिए वाहन क्रमांक सीजी 04 एचक्यू 4745 का बिल्टी जारी किया गया था। वाहन मालिक दुलेश्वर प्रसाद द्वारा ड्रायवर सुरेंद्र तथा अन्य कुछ व्यक्तियों के साथ मिलकर अपने टैंकर वाहन सीजी 04 एचक्यू  4736 में बिल्टी जारी किये गये वाहन का नंबर प्लेट को लगाकर टेंकर में असली आयल प्राप्त कर लिये और नकली फर्नेंस आयल प्लाटों में धोखाधड़ी कर सप्लाई करने का काम कर रहे थे। अप्रैल वर्ष 2015 में रायगढ़ पतरापाली के पास टैंकर वाहन सीजी 04 एचक्यू  4736 को लावरिस हालत में खड़ी पाकर जब्त किया गया था, जिसके वाहन स्वामी का पताकर कोतरारोड़ पुलिस इस धोखाधड़ी को उजागर की थी जिस संबंध में थाना कोतरारोड़ में वाहन मालिक, ड्रायवर व अन्य के विरूद्ध  धारा 420, 471, 34 दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दरमियान वाहन मालिक दुलेश्वर प्रसाद छतोना मंदिर हसौद, उसके पिता प्रेमलाल रामटेके, मोहम्मद नसीम शेख सराय खेम थाना मुरदाबाद शाहपुर जिला जौनपुर उत्तरप्रदेश हाल मुकाम छतोना मंदिर हसौद रायपुर को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय पेश किया गया था। प्रकरण में फरार आरोपी वाहन चालक व वाहन मिस्त्री का कार्य करने वाले हैं जिनकी पतासाजी कोतरारोड़ पुलिस द्वारा की जा रही थी। आरोपी वाहन चालक सुरेंद्र यादव, सोनू कुमार, शत्रुघ्न, राजेश जायसवाल, खुशरजा खान, रिजवान अहमद फरार थे।
थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक चमन सिन्हा को वाहन मिस्त्री का कार्य करने वाले आरोपी रिजवान अहमद भिलाई जोन- 3 में छिपे होने की जानकारी मिलने पर उनके द्वारा थाने से सहायक उपनिरीक्षक डीपी भारद्वाज, आरक्षक टिकेश्वर यादव, राजेश खांडे, करूणेश राय को भिलाई रवाना किए। कोतरारोड़ स्टाफ द्वारा आरोपी रिजवान अहमद भिलाई जोन-3 सडक़ 10, क्वार्टर नंबर 4 एफ थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग (छत्तीसगढ़) को भिलाई से हिरासत में लेकर थाना लाया गया है जिसे न्यायिक अभिरक्षा प्राप्त करने के लिए रिमांड पर आज पेश किया गया है। आरोपी के विरुद्ध पृथक से धारा 173 (8) सीआरपीसी के तहत चालानी कार्रवाई की जाएगी। प्रकरण के चार आरोपी फरार हैं, जिनकी पतासाजी में कोतरारोड़ पुलिस लगी हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news