महासमुन्द

नो पार्किंग में वाहन खड़ा किया, 12 चालकों पर जुर्माना
12-Jun-2021 7:13 PM
नो पार्किंग में वाहन खड़ा किया, 12 चालकों पर जुर्माना

महासमुंद, 12 जून। सडक़ किराने बेतरतीब वाहन खड़े करने वाले चालकों के खिलाफ  यातायात विभाग ने अभियान शुरू किया है। कल नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वाले 12 चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए 2400 रुपए का शुल्क वसूला गया।
एडिशनल एसपी मेघा टेंभुरकर ने बताया कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अनलॉक होने के बाद लगातार देखा जा रहा था कि शहर के भीड़ वाले इलाके में ट्रैफिक की समस्या हो रही है। कई बार जाम लगता है। इसका कारण सडक़ किनारे बेतरतीब वाहनों को खड़ा करना है। इसी के चलते कार्रवाई की जा रही है, जो आगे भी जारी रहेगी।

कहा जा रहा है कि शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अब बैंकर्स और नगर पालिका की मदद ली जाएगी। इस संबंध में जल्द ही एक बैठक आयोजित की जाएगी। एएसपी मेघा टेंभुरकर ने बताया कि नगर पालिका, राजस्व और बैंकर्स की एक मीटिंग अगले दो दिनों में आयोजित की जाएगी। बैठक का एजेंडा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करना है। साथ ही पार्किंग के बारे में भी चर्चा की जाएगी।

यातायात विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार यातयात की सर्वाधिक समस्या बस स्टैंड, नेहरू चौक, स्वामी चौक के पास हो रही है। इसका कारण यहां लगने वाला बैंक है। प्रशिक्षु डीएसपी तिलेश्वर यादव ने बताया कि बस स्टैंड के पास चार से अधिक बैंक स्थित है। ऐसे में सबसे ज्यादा यहां भीड़ लगती है। बैंकों के पास अपना कोई पार्किंग नहीं है। ऐसे में लोग सडक़ किराने वाहनों को खड़ी कर बैंकिंग कार्य के लिए जाते हैं। एक के बाद एक वाहनों के कारण इस रूट पर सबसे ज्यादा समस्या होती है। इसी तरह की समस्या नेहरू चौक, स्वामी चौक के आसपास भी बनी रहती है। इसलिए रोजाना सुबह टीम इस रूट पर चालानी कार्रवाई के लिए निकल रही है।

 विभाग ने बताया कि पिछले तीन दिनों से यातयात व्यवस्था दुरुस्त करने के संबंध में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। पहले दो दिनों तक लोगों को अपनी गाडिय़ां व्यवस्थित खड़ी करने के संबंध में समझाईश दी गई। इसके बाद शुक्रवार से थोड़ी कड़ाई करते हुए चालानी कार्रवाई भी की जा रही है। आने वाले दिनों में इस संबंध में अभियान तेज किया जाएगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news