महासमुन्द

गाड़ाघाट पुल पर सडक़ हादसे का कारण घुमावदार मोड़
12-Jun-2021 7:17 PM
गाड़ाघाट पुल पर सडक़ हादसे का कारण घुमावदार मोड़

    ट्रक कार पर पलट गया और 3 की मौत हो गई    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 12 जून।
गुरूवार दोपहर तुमगांव रोड स्थित गाड़ाघाट पुल पर हुए सडक़ हादसे का कारण घुमावदार मोड़ और संकेतक का न होना बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि इसके चलते ही ट्रक कार के ऊपर पलट गया और उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार को जिला सडक़ सुरक्षा की टीम ने मौके का मुआयना किया।

इस दौरान लोक निर्माण विभाग के एसडीओ एसआर चंद्राकर, उप पुलिस अधीक्षक यातायात तिलेश्वर यादव, सब इंजीनियर जगदीश प्रसाद, परिवहन विभाग की निरीक्षक सुषमा एक्का, उप निरीक्षक आरसी कुंजाम और तुमगांव थाना के अपराध विवेचक प्रधान आरक्षक सतीश शर्मा उपस्थित थे। टीम ने पाया कि रोड की डिजाइन ही गलत है। तुमगांव रोड की ओर से आने पर गाड़ाघाट पुल पर पहुंचने से पहले का रास्ता घुमावदार है। वाहन चालकों को परेशानी होती है। यही नहीं मौके पर आवश्यक यातायात के संकेतक की कमी है और घटना में वाहन चालक की लापरवाही से गुरूवार को उक्त भीषण सडक़ दुर्घटना हुई है। जिसमें तीन सगे भाईयों की मौत हुई है और दो की हालत गंभीर है। 

टीम ने निरीक्षण के बाद मोड़ पर यातायात संकेतक लगाने, घुमावदार मोड़ को सीधा करने और रोड किनारे स्थित पेड़ों की कटाई-छंटाई के निर्देश लोक निर्माण विभाग के एसडीओ को दिए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news