बलौदा बाजार

मुख्य मार्ग में लगाई गई ग्रिल जाली की गुणवत्ता पर पालिका अध्यक्ष ने उठाए सवाल, जांच की मांग
12-Jun-2021 7:30 PM
 मुख्य मार्ग में लगाई गई ग्रिल जाली की गुणवत्ता पर पालिका अध्यक्ष ने उठाए सवाल, जांच की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 12 जून।
बलौदाबाजार नगर पालिका क्षेत्र के आसपास के छह सीमेंट यंत्रों के द्वारा सीएसआर मर्द से मुख्य मार्ग में लगाए गए मार्ग विभाजन लोहे की ग्रिल जाली लगाने में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल ने कलेक्टर बलौदा बाजार को ज्ञापन सौंपते हुए जांच की मांग की गई है। पत्र पर एकमात्र सप्ताह में आवश्यक जांच किए जाने का आश्वासन दिया गया है। इस दौरान नगरपालिका के सभापति शहर मंडल अध्यक्ष संकेत शुक्ला, रोहित साहू, सतीश पटेल, अमितेश नेताम, कमल भरद्वाज, उपस्थित थे। 

नगर पालिका अध्यक्ष ताऊ जयसवाल ने जांच की मांग संबंधी सौपे गए पत्र में बताया कि नगरपालिका क्षेत्र आगत भाटापारा रोड मुख्य मार्ग सहित लवन रोड एवं रायपुर रोड के मार्ग विभाजन में लोहे की ग्रिल जाली लगाई गई है। आसपास के छह सीमेंट यंत्रों के द्वारा सीएसआर मद से ग्रिल जाली का पौधा रोपण का कार्य कराया गया परंतु लगाई गई लोहे की जाली मजबूत नहीं है। वह अत्यंत कमजोर स्तर का कार्य किया गया है जाली को मजबूती से फिट नहीं किया गया है। जिसके कारण अनेक स्थानों से ग्रिल जाली चोरी होने लगी है। साथ ही रायपुर मार्ग तथा लवण मार्ग में अनेक स्थानों पर वाहनों के क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। 

पत्र में इस बात का भी उल्लेख है कि उक्त मार्ग विभाजन ग्रिल जाली के लिए इंजीनियर द्वारा जो स्टीमेट बनाया गया है, उसमें आईएसआई बार जिसका 1 मीटर विभाजन में 31.5 किलोग्राम है। 
आईएसआई बार में 2 प्रतिशत वजन कम या ज्यादा हो सकता है, लेकिन यह लोकल बार है जिसका वजन है। मैम स्टीमेट अनुरूप नहीं है। मुक्त कराए गए कार्य में 50 प्रतिशत गुणवत्ता हुआ है। वह लगाए गए ग्रीन जाली का प्रमाणीकरण सीएमओ एवं उप अभियंता नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार द्वारा किया गया है।

आरोप है कि नगर पालिका क्षेत्र अगर खुले मार्ग में लोहे की जाली लगाने पर पूर्ण रुप से लापरवाही बरती गई है। कार्य की गुणवत्ता प्रमाणित करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए ग्रिल कार्य का मूल्यांकन एवं परीक्षण साबित सहित किए गए कार्य का पुन: सुधारण साधारण कराए जाने एवं जांच की मांग नपाध्यक्ष द्वारा की गई है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news