बलौदा बाजार

बिजली सुधारने गए कर्मियों पर हमला, थाने में की शिकायत
12-Jun-2021 7:33 PM
 बिजली सुधारने गए कर्मियों पर हमला, थाने में की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 12 जून।
बुधवार शाम हुई बारिश व अंधड़ के बाद नगर में चार घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही। बिजली सुधारने भैंसा-पसरा रोड स्थित सब स्टेशन पहुंचे बिजली कर्मचारियों पर देवार पारा के कुछ युवकों ने हमला कर दिया। हमले से बिजली कर्मियों को चोटें भी आई हैं। अधिकारियों ने बिजली कर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया व दूसरे बिजली कर्मियों को बुलाकर बिजली व्यवस्था को सुधार कर लाइन चालू कराया। कर्मचारियों ने थाने में इसकी शिकायत की है।

बिजली कर्मियों ने बताया कि 9 जून की रात्रि 8.30 बिजली लाइन सुधार के लिए छह-सात बिजली कर्मचारी भैंसा पसरा रोड स्थित सब स्टेशन गए हुए थे। बिजली सब स्टेशन के दरवाजे पर बैठकर 10-15 युवक शराब पी रहे थे। कर्मचारियों ने उन्हें रास्ते से हटने की अपील की और वे अंदर जाकर बिजली लाइन सुधार कार्य में जुट गए। बिजली कर्मियों पर उक्त असामाजिक युवक सब स्टेशन के अंदर पथराव करने लगे जिससे भयभीत होकर बिजली कर्मी सब स्टेशन के अंदर कंट्रोल रूम में घुसकर दरवाजा बंद कर लिए। उसके बाद युवकों ने दरवाजा को तोड़ दिया तथा अंदर आकर बिजली कर्मी योगेंद्र यादव, प्रदीप कुमार सिंग, युगलकिशोर साहू, रूपनारायण कश्यप, रघु गोयल के साथ हाथ मुक्के, ईंट पत्थर से मारपीट की। जिससे उन्हें काफी चोटें आई हैं। उक्त घटना की जानकारी विभाग के जेई व एई को तुरंत मोबाइल से दी। घटना के बाद रात्रि 10.30 बजे सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने बिजली कर्मियों को डाक्टरी मुलाहिजा कराया।

थाना प्रभारी महेश धु्रव,  ने बताया कि बिजली कर्मियों की शिकायत प्राप्त हुई है। इस पर जांच जारी है। प्रार्थियों को जांच में सहयोग केलिए बुलाए हैं। उनके सहयोग से अज्ञात आरोपितों की पहचान कर नामजद एफआईआर दर्ज करेंगे। अभी एफआइआर दर्ज नहीं हुई हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news