रायपुर

सीएम 13 को 6 सौ करोड़ के साढ़े 3 सौ विकासपरक कार्यों की सौगात देंगे
12-Jun-2021 7:39 PM
सीएम 13 को 6 सौ करोड़ के साढ़े 3 सौ विकासपरक कार्यों की सौगात देंगे

वीडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा लोकार्पण और भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 जून। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 13 जून रविवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के द्वारा रायपुर जिले के 561 करोड़ 32 लाख रूपये के 391 विकासपरक कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रायपुर के पं. दीनदयाल आडोटोरियम में आयोजित वर्चुयल आयोजन के माध्यम से दोपहर 12 बजे से जनप्रतिनिधियों और हितग्राहियों से रूबरू भी होंगे।

मुख्यमंत्री इसके तहत 100 करोड़ 32 लाख रूपये के 28 कार्यों का लोकार्पण करेंगे तथा 461 करोड़ रूपये के 363 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। इसके तहत वे सेतु निर्माण संभाग रायपुर के 49.01 करोड़ रूपये के 3 कार्यों,लोक निर्माण विभाग संभाग क्रं.-1,2,3 और विधानसभा संभाग के 5 करोड़ 78 लाख के 1 कार्य, वनमण्डलाधिकारी, रायपुर के 4.15 करोड़ रूपये के 2 कार्यों, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, रायपुर के 65 लाख रुपए के 4 कार्यों, कार्यपालन यंत्री, नगर पूर्व रायपुर छत्तीसगढ़ विद्युत मण्डल के 17.32 करोड़ रूपये के 2 कार्यों, नगर पालिका निगम, रायपुर के 14.13 करोड़ रूपये के 3 कार्यों, जल संसाधन उपसंभाग क्रं.1, के 5.27 करोड़ रूपये के 2 कार्यों, स्मार्ट सिटी लिमिटेड, रायपुर के 73 लाख रूपये के 4 कार्यों और सीजीएमएससी लिमिटेड रायपुर के 3 करोड़ 28 लाख रुपए के 7 कार्यो का लोकार्पण करेंगे।

इसी तरह मुख्यमंत्री लोक निर्माण विभाग संभाग क्रं.-1,2,3 और विधानसभा संभाग के 233.87 करोड़ रूपये के 140 कार्यों, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास रायपुर के 9.47 करोड़ रूपये के 6 कार्यों, छत्तीसगढ़ गृृह निर्माण मण्डल संभाग-04, रायपुर के 71 लाख रूपये के 1 कार्य , वनमण्डलाधिकारी, रायपुर के 43  लाख रूपये के 6 कार्यों, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, रायपुर के 4.91 करोड़ रूपये के 40 कार्यों, कार्यपालन यंत्री, नगर पूर्व रायपुर छत्तीसगढ़ विद्युत मण्डल के 15.18 करोड़ रूपये के 4 कार्यों, नगर पालिका निगम, रायपुर के 37.62 करोड़ रूपये के 94 कार्यों, स्मार्ट सिटी लिमिटेड, रायपुर के 144.01 करोड़ रूपये के 66 कार्यों , कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन बोर्ड, रायपुर के 4.74 करोड़ रूपये के 3 कार्यों और का आवास एवं पर्यावरण विभाग के 9.37 करोड़ रूपये के 1 कार्य और सीजीएमएससी लिमिटेड रायपुर के 59 लाख रुपए के 2 कार्यो का भूमिपूजन करेंगे।

मुंगेली-बेमेतरा में करोड़ों के काम मंजूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 जून। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में मुंगेली और बेमेतरा जिले में 448 करोड़ 77 लाख रूपए के विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया, जिसमें मुंगेली जिले में 276 करोड़ 12 लाख रूपए की लागत के विकास कार्य तथा बेमेतरा जिले में 172 करोड़ 65 लाख रूपए की लागत वाले विकास एवं निर्माण कार्य शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम के जरिये मुंगेली, बेमेतरा सहित दुर्ग, बालोद, महासमुन्द, बलौदाबाजार-भाटापारा, कबीरधाम, राजनांदगांव और धमतरी जिले को 5 दिनों में 3 हजार 123 करोड़ रूपए की लागत वाले विकास एवं निर्माण कार्यों की सौगात दे चुके हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, उद्योग मंत्री  कवासी लखमा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेडिय़ा, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू उपस्थित थे।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव संसदीय सचिव गुरू दयाल सिंह बंजारे, सांसद अरूण साव, विधायक धरमजीत सिंह,  पुन्नु लाल मोहले, आशीष छाबड़ा, नगरीय एवं पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारी कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news