धमतरी

विकास कार्यों को गति देने हर जरूरी कदम उठाएगी सरकार -सीएम
12-Jun-2021 8:02 PM
विकास कार्यों को गति देने हर जरूरी  कदम उठाएगी सरकार -सीएम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 12 जून।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल जिलेवासियों को दो अरब 71 करोड़ 51 लाख रूपए के कुल 270 विकास कार्यों की सौगात जिलावासियों को दी। शुक्रवार को  दोपहर एक बजे से आयोजित वर्चुअल लोकार्पण-भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री  बघेल वीडियो कान्फे्रसिंग के जरिए एक अरब 15 करोड़ 77 लाख रूपए की लागत के 146 विकास कार्यों का लोकार्पण किया, वहीं एक अरब 55 करोड़ 74 लाख रूपए की लागत से 124 विकास कार्यों का भूमिपूजन रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में किया। जिला स्तर पर स्थानीय मेनोनाइट इंग्लिश स्कूल परिसर में आयोजित लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम जिले से प्रदेश के आबकारी एवं उद्योग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण भी मौजूद थे। 
इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्राओं, गौठान समूह की महिलाओं तथा उन्नत किसानों व हितग्राहियों से सीधी बातचीत की।

अपने वर्चुअल उद्बोधन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिलावासियों को 271 करोड़ रूपए के लोकार्पण एवं भूमिपूजन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पिछले ढाई सालों में प्रदेशवासियों को छत्तीसगढिय़ा होने का एहसास हुआ है। प्रदेश के गांवों व किसानों का भरोसा सरकार पर कायम हुआ है तथा गांव व किसान स्वाभिमान के साथ मजबूत हो रहे हैं। श्री बघेल ने आगे कहा कि सुराजी गांव योजना, गोधन न्याय योजना और राजीव गांधी किसान न्याय योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था काफी मजबूत हुई है जिसके चलते शहर आ चुके लोगों में भी वापस गांव में बसने की इच्छाशक्ति प्रबल हो रही है। वहीं स्वसहायता समूहों के माध्यम से प्रदेश की महिलाएं स्वावलम्बन के शिखर को छूने लगी हैं।

उन्होंने बताया कि किसानों की फसल लागत कम करना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है, इसलिए जैविक खेती के लिए कृषकों को लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है।  विकास कार्यों के लिए प्रदेश सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी, क्योंकि इसके लिए संसाधन व इच्छाशक्ति की कोई कमी नहीं है। इसके पहले, जिले के प्रभारी मंत्री लखमा ने कहा कि धमतरी जिला हर क्षेत्र में अग्रणी है और यहां के किसान काफी उन्नत हैं। कोरोना महामारी के दौर में भी सरकार ने बेहद संयमित ढंग से इस महामारी से निबटने में सफलता हासिल की है, वहीं जिले के जनप्रतिनिधि, शासकीय अमला और आमजनता गाइडलाइन का पालन करते हुए इस महामारी पर फतह पाई। इसके अलावा रायपुर से केबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चैबे, मोहम्मद अकबर तथा प्रेमसाय सिंह ने भी ऑनलाइन संबोधन में सरकार के पिछले ढाई वर्ष में किए गए कार्यों व उपलब्धियों की संक्षिप्त जानकारी पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव, महापौर विजय देवांगन तथा पूर्व विधायक धमतरी गुरूमुख सिंह होरा ने अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में जमीनी स्तर पर हो रहे विकास, प्रगति व उत्थान के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं, साथ ही जिले की विभिन्न मांगों की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया। इसके पहले, मुख्यमंत्री से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल के तहत स्थानीय बठेना वार्ड में स्थापित मेहतरूराम धीवर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं कु. नैनसी मिश्रा व कु. प्रियांशी मिश्रा से बेबाकी से फर्राटेदार अंग्रेजी में बातें की। 

इसी तरह कोरोना संक्रमण से पति की मृत्यु के बाद अनुकम्पा नियुक्ति मिलने के उपरांत मधु बेलचंदन ने शोक विह्वल होकर मुख्यमंत्री द्वारा नियमों में किए गए शिथिलीकरण के प्रति आभार माना। इसके अलावा ग्राम हंचलपुर के महामाया महिला समूह की पुष्पा मेश्राम और श्रीमती साहू ने गौठान से हुई आय तथा बहुउद्देशीय गतिविधियों की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। इसी प्रकार ग्राम पोटियाडीह के किसान ऋतु कुमार साहू व एक अन्य किसान ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि से जीवन में आए बड़े व सकारात्मक परिवर्तन के बारे में मुख्यमंत्री को बताया।

कार्यक्रम में कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने प्रतिवेदन का वाचन करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा आज जिले में कुल 271 करोड़ 51 लाख रूपए के 270 निर्माण कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया गया। इसमें एक अरब 15 करोड़ 77 लाख रूपए की लागत के 146 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा एक अरब 55 करोड़ 74 लाख रूपए की लागत से 124 विकास कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। 
इस अवसर पर रायपुर से छत्तीसगढ़ नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव सुब्रत साहू के अलावा धमतरी से जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, उपाध्यक्ष नीशु चंद्राकर, वरिष्ठ नागरिक द्वय शरद लोहाणा व मोहन लालवानी सहित एसपी बीपी राजभानू, डीएफओ सतोविशा समाजदार, जिला पंचायत की सीईओ प्रियंका महोबिया, अपर कलेक्टर दिलीप अग्रवाल, सहित जिले के जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण व हितग्राही उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news