सरगुजा

सीएम जिले में करेंगे 246 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन
12-Jun-2021 9:24 PM
सीएम जिले में करेंगे 246 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन

  15 जून को सर्किट हाउस परिसर में वर्चुअल आयोजन   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 12 जून।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 15 जून को सरगुजा जिले में 246 करोड़ 98 लाख रुपए के 91 विभिन्न विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। 
श्री बघेल मुख्यमंत्री निवास रायपुर से वीडियो क्रांफ्रेसिंग के जरिए अम्बिकापुर स्थित सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में विकास की सौगात देंगे। विकास कार्यों में 165 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत के 82 कार्यों का भूमिपूजन तथा 81 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत के 9 कार्यों का लोकार्पण शामिल हंै।

प्रमुख भूमिपूजन कार्य- 44 करोड़ रुपए़ की लागत के मां महामाया एयरपोर्ट का उन्नयन कार्य, 1 करोड़ रुपए की लागत के व्यवहार न्यायालय सीतापुर में न्यायिक कर्मचारी हेतु शासकीय आवास का निर्माण, 3 करोड़ रुपए की लागत से सीतापुर विकासखण्ड के ग्राम रजौटी में जल जीवन रेट्रोफिटिंग योजना, 3 करोड़ 38 लाख रुपए की लागत से सीतापुर विकासखण्ड में जल जीवन रेट्रोफिटिंग योजना, 2 करोड़ 47 लाख रुपए की लागत से सीतापुर विकासखण्ड में जल जीवन रेट्रोफिटिंग योजना, 2 करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से सीतापुर विकासखण्ड के ग्राम देवगढ़ में जल जीवन रेट्रोफिटिंग योजना, 2 करोड़ 11 लाख रुपए की लागत से सीतापुर विकासखण्ड के ग्राम रायकेरा में जल जीवन रेट्रोफिटिंग योजना, 3 करोड़ 47 लाख रुपए की लागत से लुंड्रा विकासखण्ड में जल जीवन रेट्रोफिटिंग योजना, 2 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से बतौली विकासखण्ड में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत सोलर आधारित नल कनेक्शन कार्य, 2 करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से अम्बिकापुर विकासखण्ड में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत सोलर आधारित नल कनेक्शन कार्य शामिल हैं।
प्रमुख लोकार्पण कार्य-2 करोड 20 लाख रुपए़ की लागत के लुड्रा विकासखण्ड के ग्राम चिरगा 1.80 कि.मी. में पुल सहित सडक़ निर्माण , 4 करोड 27 लाख रुपए़ की लागत के लुड्रा विकासखण्ड के ग्राम धौरपुर में 3 कि.मी. लंबाई के सडक़ निर्माण, 26 करोड 68 लाख रुपए़ की लागत के उदयपुर के ग्राम जरहाडांड़ से मुंदराडांड़ तक 13 कि.मी. लंबाई के सडक़ निर्माण, 3 करोड 19 लाख रुपए़ की लागत के बतौली विकासखण्ड के ग्राम महेशपुर से बटईकेला तक 2.60 कि.मी. लंबाई के सडक़ निर्माण, 2 करोड रुपए़ की लागत के अम्बिकापुर विकासखण्ड के ग्राम दरिमा हवाई अड्डे का रनवे के बाद नाली का निर्माण कार्य, 8 करोड 13 लाख रुपए़ की लागत के अम्बिकापुर विकासखण्ड में कंचनपुर जलाशय में निर्माण कार्य, 18 करोड रुपए़ की लागत के बतौली विकासखण्ड में लैगू व्यपवर्तन में एलबीसी कार्य, 13 करोड 72 लाख रुपए़ की लागत के बतौली विकासखण्ड में मांड व्यपवर्तन कार्य तथा 3 करोड 24 लाख रुपए़ की लागत के लखनपुर विकासखण्ड के तिरकेला जलाशय में निर्माण कार्य शामिल है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news