कोरिया

हसदो नदी में बहे बालक का शव दूसरे दिन लेदरी डैम में मिला
13-Jun-2021 1:01 PM
हसदो नदी में बहे बालक का शव दूसरे दिन लेदरी डैम में मिला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 13 जून।
शनिवार को मनेंद्रगढ़ में हसदो नदी स्थित रेलवे डैम में नहाने गए बालक का शव दूसरे दिन रविवार को घटना स्थल से करीब 5 किमी दूर लेदरी स्थित डैम में पाया गया।

ओवरब्रिज मोहल्ला वार्ड क्र. 14 मनेंद्रगढ़ निवासी 14 वर्षीय जीत यादव पिता सुरेश यादव, 15 वर्षीय प्रेम श्रीवास पिता रामकुमार, 14 वर्षीय प्रहलाद रजक पिता ओमकार, 11 वर्षीय गौरव श्रीवास पिता विनोद एवं सांई बाबा तिराहा निवासी 9 वर्षीय शान खान व जेकेडी रोड निवासी 10 वर्षीय बाबू शनिवार की सुबह करीब 10 बजे घर पर क्रिकेट खेलने जा रहे हैं, कहकर निकले थे। इसके बाद सभी बच्चे आमाखेरवा स्थित हसदो नदी में बने रेलवे के डैम में नहाने के लिए पहुंच गए। नदी में छलांग लगाने के लिए जीत यादव, प्रेम श्रीवास और प्रहलाद रजक डैम के पास पंप को कव्हर करने के लिए बनाए गए पत्थर की दीवार पर चढ़ गए। सबसे पहले जीत यादव ने नदी में छलांग लगाई और बरसात के कारण बढ़े जल स्तर की वजह वे वह तेज बहाव में बहने लगा। उसे बचाने के लिए प्रहलाद रजक ने उसके पीछे नदी में छलांग लगा दी, वह उस तक पहुंच पाता, इससे पहले जीत यादव तेज बहाव में नदी में बह गया। प्रहलाद किसी प्रकार अपने को बचाकर डैम के पास से सीढ़ी के रास्ते बाहर आ गया। 

जीत यादव को नदी में बहता देख बच्चों ने नदी के किनारे करीब 100 मीटर तक दौडक़र उसका पीछा किया। इसके बाद जब वह गहरे पानी में लापता हो गया तो बच्चों ने मोबाइल से घटना की सूचना जीत यादव के पिता सुरेश यादव को दी। स्थानीय गोताखोरों के अलावे बैकुंठपुर नगर सेना के गोताखोरों के द्वारा शनिवार को नदी में बहे बालक की तलाश की गई, लेकिन शाम तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। बाद में अंधेरा हो जाने की वजह से तलाशी अभियान रोक दिया गया। 

दूसरे दिन रविवार को गोताखोर नदी में बहे लापता बालक की दोबारा तलाश करते इससे पहले कुछ लोगों ने लेदरी हसदो नदी में स्थित डैम में बालक की लाश देखी तो पुलिस को इसकी सूचना दी। शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news