महासमुन्द

कांग्रेस से निष्कासित अंकित गांवों का दौरा कर बता रहे भूपेश सरकार की उपलब्धियां
13-Jun-2021 5:28 PM
कांग्रेस से निष्कासित अंकित गांवों का दौरा कर बता रहे भूपेश सरकार की उपलब्धियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 13 जून। बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में पार्टी से निष्कासित वरिष्ठ नेता अंकित बागबाहरा ने पिथौरा क्षेत्र के ग्रामों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की नीतियों एवं प्रदेश की भूपेश सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाने में जुटे हैं।

    क्षेत्र के कौहकूड़ा, मुढ़ीपार, गोडबाहल सहित अनेक ग्रामों का दौरा कर वापस लौट रहे अंकित बागबाहरा ने बताया कि वे अभी अपनी अधूरी जनयात्रा को पूर्ण करने निकले है। विगत दिसम्बर में इस जनयात्रा की शुरुआत की थी। इस यात्रा का मकसद प्रदेश की भूपेश सरकार द्वारा किये जा रहे जनहित के कार्यों एवं जनहित की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने यह यात्रा कर रहे हंै। परन्तु बीच में उन्हें असम चुनाव में भेज दिया गया था। जिससे उन्हें यह यात्रा बीच में ही रोकनी पड़ी थी। अब चुनाव निपटने के बाद वे पुन: यात्रा पर निकले हंै। 
यात्रा के दौरान वे ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान भी करवाते चल रहे हंै। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसान मजदूरों के बीच मुख्यमंत्री की अभूतपूर्व जननेता की छवि है। दौरे में उनसे चर्चा करने उमड़ रहे लोग यह मानते हैं कि भूपेश बघेल प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्रो हैं जो कि किसान एवं मजदूरों का हित चाहते हुए योजनाएं बनाकर क्रियान्वित कर रहे हंै।
    एक विवादित फेसबुक पोस्ट के कारण उन्हें पार्टी से ही निष्काषित कर दिया गया, उसके बाद भी वे पार्टी की नीतियों का प्रचार क्यों कर रहे है ? इस प्रश्न पर उन्होंने कहा कि जिस पोस्ट पर उनके विरुद्ध हंगामा हुआ, वास्तव में उस पोस्ट से उनका कोई वास्ता नहीं था। फिर भी तात्कालिक परिस्थियों के कारण पार्टी ने उन्हें निष्काषित किया है। मुझे पार्टी का निर्णय स्वीकार है। परन्तु में पार्टी का कार्यकर्ता था हूं और रहूंगा, इसलिए मुख्यमंत्री जी के द्वारा किये जा रहे अनगिनत विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाने के लिए संकल्पित हूं और हमेशा पार्टी के लिए ही कार्य करता रहूंगा। अंत में उन्होंने कहा कि मैं पार्टी की नीतियां से प्रभावित हूं। इसलिए नीतियों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य कर रहा हूं। मेरी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है। सभी समाज एवं धर्म मेरे लिए सम्मानीय एवं पूजनीय है जिसका मैं हमेशा से आदर करता रहा हूं और करता रहूंगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news