रायगढ़

फर्जी केसीसी लोन निकालने के मामले में दो और पकड़ाए
13-Jun-2021 5:31 PM
फर्जी केसीसी लोन निकालने  के मामले में दो और पकड़ाए

   बैंक मैनेजर सहित 6 हो चुके हैं गिरफ्तार    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 जून।
केसीसी लोन के लिए दूसरे व्यक्ति को बैंक में खड़ा कर फर्जी तरीके से लोन निकालने के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता हेतराम बघेल नावापारा थाना कोतरारोड वर्ष 2014-15 में अपना बी-1 एवं पंचसाला खसरा 1,00,000 रूपये लोन निकलवाने के लिए अपने परिचित साधूराम बघेल को दिया था। साधू राम बघेल कागजातों को ओमकेश पटेल एवं नरेन्द्र दास महंत को लोन निकलवाने दिया, इनके द्वारा बैंक मैनेजर तपन चक्रवर्ती से मिलकर हेतराम बघेल के नाम फर्जी दस्तावेज कर बजरंग चौहान को बैंक में खड़ा कर 4,00,400 रूपये स्वीकृत कराकर लिये। जब बैंक से लोन पटाने के लिए हेतराम के पास नोटिस आया, तब उसे उसके नाम पर किसी अन्य के द्वारा लोन निकाल लिए की जानकारी हुई और 22 मार्च 2018 को थाना कोतवाली में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया।

आवेदन पर आरोपी ओमकेश पटेल ग्राम बरपाली, नरेन्द्र दास महंत ग्राम कर्राजोर एवं बैंक मैनेजर तपन चक्रवर्ती के खिलाफ धारा 420,467,468,471, 34 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दरम्यान आरोपी ओमकेश पटेल, ,नरेन्द्र दास महंत, तपन चक्रवर्ती, बजरंग चौहान, दीपक माली, साधूराम बघेल को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था। बैंक लोन लेते समय आवेदक हेतराम बघेल के पहचानकर्ता के रूप में परमेश्वर महंत एवं परमेश्वर पटेल भी हस्ताक्षर किये थे जिनकी अपराध में संलिप्तता थी जो फरार थे। 
कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार 6 व्यक्तियों  के विरूद्ध चालान पेश किया जा चुका है। फरार दोनों व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर लगातार स्टाफ उसके गांव भेजा जा रहा था। 

कल रात्रि थाने से सहायक उप निरीक्षक दिलीप बेहरा जो प्रकरण के विवेचना अधिकारी भी हैं हमराह प्रधान आरक्षक शंकर क्षत्रिय को साथ लेकर आरोपियों के घर दबिश दिए और उन्हें हिरासत में लेकर थाना लाया गया। 

पूछताछ में आरोपी परमेश्वर महंत एवं परमेश्वर पटेल बगैर देखे जाने पहचाने रूपयों के लालच में लोन के कागजातों में दस्तख्त करना कबूल किया है। आरोपी परमेश्वर पटेल (40)कर्राजोर थाना पुसौर, परमेश्वर महंत (62) बायंग थाना कोतरारोड़ को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के विरूद्ध जल्द ही पूरक चालान पेश किया जाएगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news